China News: चीन ने पारित किया नया शिक्षा कानून, जानिए बच्चों पर होमवर्क और ट्यूशन का दबाव कैसे होगा कम?
China News: चीन शिक्षा मंत्रालय ने नाबालिगों के लिए गेमिंग घंटे सीमित कर दिए हैं, जिससे उन्हें केवल शुक्रवार, शनिवार और रविवार को एक घंटे के लिए ऑनलाइन खेलने की अनुमति मिलती है.
![China News: चीन ने पारित किया नया शिक्षा कानून, जानिए बच्चों पर होमवर्क और ट्यूशन का दबाव कैसे होगा कम? China News:China passed an education law that seeks to cut the pressures of homework and off-site tution China News: चीन ने पारित किया नया शिक्षा कानून, जानिए बच्चों पर होमवर्क और ट्यूशन का दबाव कैसे होगा कम?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/23174615/xi-jinping.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
China News: चीन ने बच्चों पर दबाव कम करने के लिए अपने यहां शिक्षा से संबंधित एक नया कानून पारित किया है. जो सीधे तौर पर पढ़ाई को लेकर बच्चों के दबाव को कम करेगा. बच्चों पर होमवर्क और ऑफ साइट ट्यूशन का डबल काफी प्रेशर देखा गया है. जिसके बाद सरकार ने बच्चों को इससे राहत देने की कोशिश की है. शिक्षा का नया कानून मुख्य विषयों में होमवर्क और ऑफ साइट ट्यूशन के जुड़वा दबाव को कम करने का प्रयास करता है.
बच्चों में ऑनलाइन गेम्स की लत
चीन की सरकार बच्चों और युवाओं के बीच प्रचलित ऑनलाइन गेम्स को लेकर भी गंभीर है. सरकार इस गेम्स को एक लत के रुप में देखती है और इसे अफीम के नशे से कम नहीं समझती है. सरकार ने आध्यात्मिक अफीम के रूप में समझे जाने वाले ऑनलाइन गेम की लत से निपटने के लिए काफी गंभीर दिख रही है और इस दिशा में भी काम करी है ताकि बच्चों को इस लत से छुटकारा मिल सके. बता दें कि यहां बच्चे इंटरनेट हस्तियों के काफी करीब दिखते हैं. सरकार की इन इंटरनेट हस्तियों की अंधा पूजा पर रोक लगाने के लिए भी सजग दिख रही है.
बच्चे अपराध करें तो मां-बाप भी दोषी
चीन की संसद ने कहा है कि अगर बच्चे बुरा व्यवहार कर रहे हैं और अपराधों में संलिप्त हैं तो इसके लिए उनके मां-बाप जिम्मेदार हैं. चीन की संसद ने कहा है कि वह माता-पिता को भी दंडित करने के कानून पर विचार करेगी अगर उनके छोटे बच्चे अपराध या बुरा व्यवहार कर रहे हैं.
फिलहाल नया कानून अभी पूर्ण रूप से प्रकाशित नहीं हुआ है, नया कानून स्थानीय सरकारों को यह सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार बनाता है कि डबल प्रेशर कम हो और माता-पिता को अपने बच्चों के लिए उचित आराम और व्यायाम के लिए समय की व्यवस्था करने के लिए कहा जाए, जिससे दबाव कम हो, खासकर इंरनेट के अति प्रयोग से बचने की सलाह दी गई है. बता दें कि हाल के महीनों में चीन शिक्षा मंत्रालय ने नाबालिगों के लिए गेमिंग घंटे सीमित कर दिए हैं, जिससे उन्हें केवल शुक्रवार, शनिवार और रविवार को एक घंटे के लिए ऑनलाइन खेलने की अनुमति मिलती है. इसने होमवर्क पर भी कटौती की है और सप्ताहांत और छुट्टियों के दौरान प्रमुख विषयों के लिए स्कूल के बाद ट्यूशन पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस फैसले से बच्चों पर भारी शैक्षणिक बोझ का दबाव कम हुआ है.
ये भी पढ़ें:
Parliament Winter Session: 29 नवम्बर से शुरू हो सकता है संसद का शीतकालीन सत्र, हंगामेदार होना तय
मध्य प्रदेश में CBI ने BJP विधायक और उनकी पत्नी के खिलाफ दर्ज किया धोखाधड़ी का केस, जानिए पूरा मामला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)