(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
चीन: महज़ 10 सेकेंड में ज़मींदोज़ हुई 19 गगनचुंबी इमारतें
चीन: जब बात चीन की हो रही हो तो दिमाग में वहां की तस्वीरें चलने लगती है. हवा से बातें करती वहां की ट्रेनें और आसमान को छूती इमारतें पूरी दुनिया में मशहूर हैं. तेज़ी से विकास कर रहे देशों में चीन का शुमार सबसे ऊपर होता है. टेक्लॉनजी के मामले में उसकी अपनी एक अलग ही पहचान है.
पिछले शनिवार को चीन में कंस्ट्रक्शन को लेकर एक खबर सुर्खियों में है. हुआ यूं कि सेंट्रल चाइना के हैंकोऊ में कंस्ट्रक्शन के सिलसिले में एक जगह पर पहले से खड़ी इमारतों को गिराया गया ताकि वहां फिर से नई बिल्डिंग्स खड़ी की जाए. जिसके लिए चीन में एक नायाब तरीका अपनाया गया और 19 बिल्डिंग्स को महज 10 सेकेंड्स के भीतर ही एक धमाके के जरिए जमींदोज़ कर दिया गया.
इस काम के लिए भारी मात्रा में विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया और स्थानीय मीडिया के मुताबिक जिन बिल्डिंग्स को गिराया गया वे 11 से 12 मंजिले थे और ये 15 हेक्टेयर के क्षेत्रफल में फैले हुए थे. बताया जा रहा है कि 5 टन से ज्यादा विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया और इसे एक लाख 20 हजार लोकेशन पर सेट किया गया. जिसके बाद धमाका किया गया और महज 10 सेकेंड्स में वहां खड़ी पूरानी इमारते ताश के पत्तों की तरह ढह गईं.
स्थानीय अखबार हुबेई डेली के मुताबिक की चीन के इस इलाके में बिल्डिंग्स को ध्वस्त करने को लेकर तीसरी बार इस तरह का तरीका अपनया गया है.