China On Sanction: बीजिंग, चीन के नागरिकों पर दुनिया के दूसरे देशों से लगाये जा रहे प्रतिबंधों से बौखला गया है. समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक उसने दुनिया के उन देशों को धमकाते हुए कहा कि जो भी देश चीनी नागरिकों पर प्रतिबंध लगा रहे हैं वह भी उन देशों के नागरिकों पर वही प्रतिबंध लगाएगा.


चीन में बढ़ते कोविड मामलों को देखते हुए दुनिया के कुछ देशों ने चीन के नागरिकों पर कोविड प्रतिबंध लगाये हैं.  ब्रिटेन ने चीनी नागरिकों को डिपार्चर से पहले कोविड निगेटिव रिपोर्ट के साथ आने के निर्देश दिये हैं.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को निर्देश जारी किया कि चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाइलैंड से भारत के किसी भी हवाई अड्डे पर पहुंच रहे यात्रियों के लिए कोविड की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य है भले ही उन्होंने मूल रूप से किसी भी देश से यात्रा शुरू की हो. 


अमेरिका ने चीनी नागरिकों के लिए क्या शर्त रखी है?
अमेरिकी एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक 5 जनवरी से चीन, हांगकांग और मकाऊ के यात्रियों को प्रस्थान के 48 घंटों के भीतर अपनी निगेटिव कोविड रिपोर्ट दिखानी होगी और यह बताना होगा कि वे पिछले 90 दिनों में उनकी कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई हुई है.


कनाडा ने चीन से जाने वाले यात्रियों के लिए रवानगी के 48 घंटे के भीतर कोविड की निगेटिव रिपोर्ट लाने को कहा है.


क्या है यूरोपियन यूनियन की शर्त?
चीन के नागरिकों पर यूरोपियन यूनियन ने भी कुछ शर्तें और नियम लगाए हैं. उन्होंने 5 जनवरी से फ्रांस, स्पेन और इटली को चीन से आने वाले यात्रियों के लिए निगेटिव कोविड रिपोर्ट लाने को कहा है. इसके अलावा यूरोपीय संघ इस मुद्दे पर आव्रजन को लेकर एक कॉमन पॉलिसी पर काम कर रहा है.


'...और भी कड़े शब्दों का इस्तेमाल कर सकता था', पाकिस्तान और आतंकवाद को लेकर बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर