China On America 'भारत और अन्य देशों को जोड़कर अमेरिका कर रहा है ड्रैगन को रोकने का प्रयास', बोला चीन
China On Indo Pacific Concept: चीन ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र की अवधारणा को लेकर अमेरिका पर हमला किया है. फ्रांस में चीन के राजदूत लू शाये ने कहा कि यह सिर्फ चीन को रोकने की कोशिश है.
![China On America 'भारत और अन्य देशों को जोड़कर अमेरिका कर रहा है ड्रैगन को रोकने का प्रयास', बोला चीन China On Indo Pacific Concept Ambassador France Lu Shaye Said America Fake Concept to Stop Dragon China On America 'भारत और अन्य देशों को जोड़कर अमेरिका कर रहा है ड्रैगन को रोकने का प्रयास', बोला चीन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/15/1d08f4ddbeb7786516ecd56c9ea1db061671121016593528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
China On America: चीन के एक शीर्ष राजनयिक का कहना है कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र चीन को रोकने के लिए पर्याप्त नहीं है इसलिए अमेरिका ने भारत और उसके अन्य सहयोगियों को शामिल करने के उद्देश्य से ‘‘हिंद प्रशांत’’ अवधारणा बनाई है.
हिंद-प्रशांत एक जैव-भौगोलिक क्षेत्र है, जिसमें दक्षिण चीन सागर सहित हिंद महासागर और पश्चिमी और मध्य प्रशांत महासागर शामिल हैं. अमेरिका, भारत और कई अन्य विश्व शक्तियां संसाधन संपन्न क्षेत्र में चीन की बढ़ती सैन्य गतिविधियों की पृष्ठभूमि में एक स्वतंत्र, खुले और संपन्न हिंद-प्रशांत को सुनिश्चित करने की आवश्यकता के बारे में बात कर रही हैं.
'हिंद-प्रशांत जैसी कोई अवधारणा नहीं है'
फ्रांस में चीन के राजदूत लू शाये (Lu Shaye) ने सात दिसंबर (बुधवार) को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “चीन को नियंत्रित करने के लिए अमेरिका ने हिंद-प्रशांत की परिकल्पना बनाई. वास्तव में, भू-राजनीति में ‘हिंद-प्रशांत’ जैसी कोई अवधारणा नहीं है.”
वूल्फ वॉरियर क्या है
चीन के ‘वूल्फ वॉरियर’ राजनयिक के तौर पर चर्चित लू को उद्धृत करते हुए फ्रांस में चीनी दूतावास की वेबसाइट ने कहा, “पूर्व में हम प्रशांत या एशिया-प्रशांत क्षेत्र के बारे में बात करते थे, ‘हिंद-प्रशांत’ के बारे में कभी नहीं.” ‘वूल्फ वॉरियर’ कूटनीति टकराव व अपनी बात को लेकर अड़ने से संबंधित है जिसके समर्थक चीनी सरकार की किसी भी कथित आलोचना का खुलकर विरोध करते हैं.
क्या चीन होगा नियंत्रित?
लू शाये ने कहा, “अमेरिकियों ने हिंद महासागर को क्यों शामिल किया? क्योंकि उनका मानना है कि उनके एशिया-प्रशांत सहयोगी अकेले चीन को नियंत्रित करने के लिये पर्याप्त नहीं हैं, वे भारत तथा फ्रांस जैसे अमेरिका के अन्य सहयोगियों को लाना चाहते हैं जो खुद को हिंद-प्रशांत देश मानते हैं.” यह बयान चीन और भारत की अरुणाचल में झड़प के बीच आया है.
यह भी पढ़ें- क्या दिल्ली के AIIMS में साइबर हमला और तवांग विवाद, चीन में कोरोना के उछाल से है जुड़ा?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)