China: अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बहुत कम बार ऐसा देखने को मिलता है, जब चीन ने रूस का विरोध किया हो. चीन और रूस एक दूसरे के अच्छे मित्र माने जाते हैं. लेकिन इस खबर के बाद दोनों के रिश्तों में खटास आ सकती है. दरअसल, चीन ने रूस को लेकर चेतावनी जारी की है. साथ ही रूस द्वारा परमाणु हथियारों के प्रयोग को लेकर चिंता जाहिर की है. 


हाल ही में यह खबर आई है कि रूस अपने पड़ोसी और मित्र देश बेलारूस में परमाणु हथियारों को तैनात करने जा रहा है. इस खबर के बाद से दुनिया भर के देश चिंतित हैं. कई देशों ने रूस के इस कदम का विरोध किया है. हालांकि चीन से इस बात की उम्मीद नहीं थी लेकिन चीन ने भी रूस के इस कदम का विरोध किया है. 


शुरू हो सकता है परमाणु विश्वयुद्ध


संयुक्त राष्ट्र में चीन के प्रतिनिधि गेंग शुआंग ने परमाणु हथियारों को लेकर अपनी राय रखी है. साथ ही शुआंग ने शांति की अपील की है. बता दें कि इससे पहले यूक्रेन के साथ 400 दिनों से अधिक समय से युद्ध लड़ रहे रूस ने कई बार परमाणु हमले के संकेत दिए हैं. पुतिन के करीबी और बेलारूस के राष्ट्रपति भी कह चुके हैं कि अगर इस जंग में रूस की हार हुई तो पुतिन परमाणु विश्वयुद्ध शुरू कर देंगे. 


अलर्ट पर रहने को कह चुके हैं पुतिन 


मालूम हो कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने परमाणु बलों को अलर्ट पर रहने को कह चुके हैं. ऐसे समय पर चीन की प्रतिक्रिया बेहद महत्वपूर्ण हो जाती है. चीनी प्रतिनिधि ने कहा कि बीजिंग परमाणु ऊर्जा संयंत्रों पर हमलों और यूक्रेन में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल का विरोध करता है. अंतर्राष्ट्रीय शांति पर सुरक्षा परिषद की बैठक में बोलते हुए शुआंग ने रूस की बेलारूस में परमाणु हथियार भेजने की योजना पर विरोध जताया. उन्होंने परमाणु सम्पन्न देशों से 'वैश्विक सामरिक स्थिरता' बनाए रखने का आह्वान किया.


चीनी प्रतिनिधि ने कहा कि हम सभी परमाणु हथियार संपन्न देशों से परमाणु युद्ध के जोखिम को कम करने की अपील करते हैं. किसी प्रकार के संघर्ष  बचना चाहिए. इस दौरान चीन ने सभी परमाणु हथियार वाले देशों की ओर से विदेशों में परमाणु हथियारों की तैनाती न करने और हथियारों को वापस लेने की अपील की. 


ये भी पढ़ें: Watch: 'हमने इंडस्ट्री लगा रखी है जो गे पैदा करती है', पाकिस्तान के मौलाना का मदरसा पर विवादित वीडियो वायरल