Pakistan Prime Minister in China: आर्थिक तंगी से बदहाल पाकिस्तान का चीन प्रेम जारी है. ड्रैगन से मदद की आस में उसे लुभाने का कोई भी मौका पाकिस्तान नहीं छोड़ना चाहता. इसका नजारा गुरुवार (19 अक्टूबर) को एक बार फिर देखने को मिला. ग्रेट हॉल ऑफ पीपल में थर्ड बेल्ट एंड रोड फोरम के मौके पर आयोजित बैठक में पहुंचे पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर ने चीन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की जमकर तारीफ की.
अनवारुल हक काकर ने बैठक में पाकिस्तान और चीन के बीच अटूट विश्वास और प्रतिबद्धता की बात कहते हुए द्विपक्षीय साझेदारी को स्वर्ग में बनी साझेदारी बताया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान चीन पर आंख मूंदकर भरोसा करता है. इस बैठक में करीब 140 देशों के नेताओं और प्रतिनिधियों ने भाग लिया था. बैठक में पाक के अंतरिम पीएम ने इस बात पर भी जोर दिया कि पाकिस्तान दृढ़ता से चीन के पक्ष में खड़ा रहेगा और इस महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदारी को कमजोर नहीं होने देगा.
चीन के प्रति पाक की प्रतिबद्धता कार्यों से दिखेगी
कार्यक्रम के शुरुआती भाषण में प्रधानमंत्री काकर ने कहा "एक चीन नीति" के लिए पाकिस्तान का मजबूत समर्थन हमेशा जारी रहेगा. पाक की प्रतिबद्धता केवल शब्दों से नहीं, बल्कि कार्यों के माध्यम से दिखाई देगी. पाकिस्तानी पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा, "बीजिंग के प्रतिष्ठित ग्रेट हॉल ऑफ पीपल में राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने का सौभाग्य मिला. हमने पाकिस्तान-चीन संबंधों के विभिन्न आयामों पर चर्चा की और अपनी दीर्घकालिक और मजबूत मित्रता, हर परिस्थिति में रणनीतिक सहयोग, आर्थिक और व्यापार संबंधों को बनाए रखने की बात को सुनिश्चित किया. मैंने उन्हें तीसरे बेल्ट एंड रोड फोरम की सफलता और बीआरआई की 10वीं वर्षगांठ पर बधाई दी.''
बुलाने के लिए शी जिनपिंग का किया आभार व्यक्त
इस बैठक में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल का गर्मजोशी से स्वागत किया, जिसमें कार्यवाहक संघीय वित्त मंत्री शमशाद अख्तर, कार्यवाहक संघीय आंतरिक मंत्री सरफराज बुगती, कार्यवाहक विदेश मंत्री जलील अब्बास जिलानी और कार्यवाहक संघीय वाणिज्य और उद्योग और उत्पादन मंत्री गौहर इजाज व अन्य लोग शामिल थे. काकर ने इस ऐतिहासिक मंच पर निमंत्रण के लिए राष्ट्रपति शी का आभार व्यक्त किया और आयोजन की उल्लेखनीय सफलता की सराहना की.
काकर ने चीन को बता दिया वैश्विक रोल मॉडल
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री काकर ने बेल्ट एंड रोड फोरम में राष्ट्रपति शी के भाषण की सराहना करते हुए इसे गहरा और दूरदर्शी बताया, जो विशेष रूप से पाकिस्तान के लिए प्रचुर अवसर प्रदान करता है. यही नहीं उन्होंने कहा कि चीन की सफलता का विश्व पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. जब चीन अच्छा करता है तो बाकी दुनिया भी अच्छा करती है. चीन की अभूतपूर्व प्रगति ने एक वैश्विक रोल मॉडल के रूप में काम किया है, जिसने लाखों लोगों के जीवन को बदल दिया है.
जिनपिंग ने पाक से और मजबूत दोस्ती की कही बात
वहीं, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपने भाषण में पाकिस्तान के साथ पारंपरिक मित्रता को और मजबूत करने और अपनी द्विपक्षीय साझेदारी को गहरा करने के लिए पाकिस्तान के साथ मिलकर काम करने की इच्छा व्यक्त की. उन्होंने क्षेत्रीय शांति और विकास की दिशा में काम करते हुए उच्च गुणवत्ता वाले विकास की प्रतिबद्धता के साथ चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) के विकास में तेजी लाने के अपने संकल्प को दोहराया.
ये भी पढ़ें