CPEC Project: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इन दिनों बुरे दौर से गुजर रहा है. आर्थिक संकट, जनता की बगावत और पीटीआई चीफ इमरान खान को लेकर देश में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. इन सबके बीच अब पाकिस्तान का दोस्त चीन भी नाराज हो गया. ड्रैगन की ये नाराजगी चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) को लेकर है.


समाचार एजेंसी एएनआई ने द फ्राइडे टाइम्स के हवाले के से बताया है कि सीपीईसी के तहत विकास की परियोजनाओं में हो रही देरी को लेकर चीन पाकिस्तान से नाराज चल रहा है. साथ ही यह भी कहा गया है कि चीन ने हाल ही में पाकिस्तान की आर्थिक रूप से मदद की और जरूरत पड़ने पर उसे समर्थन भी दिया, इसके बाद भी प्रोजेक्ट्स में देरी हो रही है. राजनायिक सूत्रों का कहना है कि चीन के अधिकारी पाकिस्तान के कुप्रबंधन से बेहद ज्यादा नाराज हैं.


क्यों बढ़ गई चीन की चिंता?


एक वरिष्ठ राजनयिक ने कहा, “चीन ने आईएमएफ अनुपालन और नवीनीकरण की गारंटी के साथ लोन को आगे बढ़ाया. पावर प्लांट का पेमेंट अरबों में फंसा हुआ है. (पाकिस्तान) सरकार ने आश्वासन दिया था कि प्रोजेक्ट्स को आगे बढ़ाया जाएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं.” फ्राइडे टाइम्स में कहा गया कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की फंडिंग अब भी संदेह में है. पाकिस्तान शायद ही इन परियोजनाओं को पूरा कर पाए. सीपीईसी के प्रोजेक्ट्स को पूरा करने की बात तो दूर की है.  


राजनायिक ने कहा, “इसके अलावा, चीन पाकिस्तान में आई राजनीतिक अस्थिरता को लेकर भी चिंता में है. हम सुनते हैं कि लगातार देरी की वजह से और भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए आईएमएफ 8 बिलियन अमेरिकी डॉलर लोन अरेंजमेंट्स की मांग कर रहा है और देरी के साथ ये और भी बढ़ सकता है क्योंकि बाद में दूसरी रीपेमेंट्स भी आ रही हैं. साथ ही साथ महंगाई भी चरम पर है, इसलिए आईएमएफ भी पाकिस्तान से कुछ वास्तविक ब्याज चाहता है.


ये भी पढ़ें: Imran Khan 23 मई को क्या करेंगे? NAB ने अल कादिर ट्रस्ट मामले में पेश होने के लिए कहा, इसी केस में अचानक गिरफ्तार किए गए थे पूर्व PAK पीएम