CHINESE ARMY NEW UNIFORM: भारतीय सेना की नई कॉम्बेट यूनिफार्म से पहले ही चीन की पीएलए सेना ने अपने सैनिकों के लिए नई कॉम्बेट और ऑपरेशन यूनिफार्म जारी कर दी है. भारतीय सेना नए साल में सेना दिवस यानि 14 जनवरी 2022 की परेड में अपनी नई यूनिफार्म दुनिया को दिखाने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही चीन ने साल के आखिर में अपनी नई वर्दी की तस्वीरें जारी कर दी. 


चीन की सेना ने आधिकारिक तौर से घोषणा की है कि टाइप-21 कॉम्बेट यूनिफार्म और वर्क-यूनिफार्म सभी सैनिकों को दे दी गई है. चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने अपने सैनिकों के लिए दो तरह की वर्दी जारी की है. एक सर्दियों के लिए और एक गर्मियों के लिए. इसके अलावा कॉम्बेट और ऑपरेशन यूनिफार्म अलग है, जबकि वर्किग-यूनिफार्म (ऑफिस के लिए) अलग वर्दी जारी की गई है.


खास बात ये है कि पीएलए के तीनों अंग यानि पीएलए-आर्मी (थलसेना), पीएलए-एयरफोर्स और पीएलए-नेवी सभी के सैनिकों को नई वर्दी दी गई है. चीन की सेना के मुताबिक, फिलहाल सभी सैनिकों को सर्दियों की वर्दी दे दी गई है. 


पीएलए की टाइप-21 यूनिफार्म जैकेट स्टाइल में है. खास बात ये है कि भारतीय सेना की जो नई कॉम्बेट यूनिफार्म है वो भी जैकेट स्टाइल में है. ऐसी वर्दी में ऑपरेशन के दौरान अपनी कार्यवाही करने में आसानी होती है और मूवमेंट भी तेजी से किया जा सकता है. अमेरिकी सेना एक लंबे समय से इस तरह की जैकेट स्टाइल वाली यूनिफार्म इस्तेमाल कर रही है. चीनी सेना ने दो तरह के कैमोफ्लाज पैटर्न की वर्दी जारी की है-एक जंगल एरिया के लिए और एक रेगिस्तान के लिए. इसके अलावा सैनिकों के लिए नई हैट और नए बूट्स भी दिए गए हैं.


इसे भी पढ़ेंः
Happy New Year 2022: Omicron के बीच दुनियाभर के देशों में नए साल के जश्न पर लगा ग्रहण, समारोह हुए रद्द


हाल ही में खबर आई थी कि भारतीय सेना ने भी अपनी नई कॉम्बेट यूनिफार्म तैयार कर ली है. जो डिजीटल पैटर्न पर है. हालांकि, भारतीय सेना ने अपनी वर्किंग (ऑफिस या फिर पीस एरिया) की वर्दी में कोई बदलाव नहीं किया है. 



इसे भी पढ़ेंः
Happy New Year: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में नए साल का जश्न, आतिशबाजी के साथ किया गया 2022 का स्वागत