China Pneumonia Outbreak: WHO ने रहस्मयी बीमारी पर ड्रैगन को दिखाई सख्ती, अब चीन ने जाहिर की वायरस की आशंका
China Pneumonia Outbreak: चीन में फैली रहस्यमयी सांस की बीमारी को लेकर वहां के स्वास्थ्य मंत्रालय का बयान आया है. इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सख्ती दिखाते हुए इसके संबंध में जानकारी मांगी थी
China Pneumonia Outbreak: चीन एक रहस्यमयी बीमारी की चपेट में है. जिसको देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी चेतावनी जारी कर दी है. इसके साथ ही डब्ल्यूएचओ ने बीमारी के संबंध में अपनी चिंता जाहिर करते हुए चीन से संबंधित जानकारी मांगी है. ऐसे में चीन के स्वास्थ्य मंत्रालय का बयान आया है. इसके मुताबिक फेफड़ों के इस संक्रामक रोग के पीछे कई रोगजनक जीवाणु हैं. इसके साथ ही चीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इसके पीछे कोई नोवल वायरल हो सकता है.
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के प्रवक्ता मी फेंग ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इन्फ्लुएंजा मामलों में वृद्धि के मुख्य कारणों में से एक है. उन्होंने कहा कि राइनोवायरस, माइकोप्लाज्मा निमोनिया और रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस भी फैल रहे हैं. फेंग ने कहा कि देश में दवा आपूर्ति की गारंटी देनी चाहिए और चिकित्सा उपचार की सुविधाओं में इजाफा होना चाहिए .
इलाज के लिए घंटों करना पड़ रहा इन्तजार
स्वास्थ्य आयोग के प्रवक्ता मी फेंग ने कहा कि खासकर बच्चे इस बीमारी की चपेट में तेजी से आ रहे हैं. ऐसे में उनके माता पिता को अपने बच्चों के इलाज के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. चीनी मीडिया के मुताबिक चीन के उत्तर पूर्वी इलाके में स्थित लियाओनिंग प्रांत के बच्चे तेजी से बीमार पड़ रहे हैं. चीन में फैली बीमारी के संबंध में डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि इस साल, इस बीमारी का स्तर ऊंचा है, लेकिन सर्दियों में श्वसन संबंधी बीमारियां आना कोई असामान्य बात नहीं है.
लोगों को सावधानियां बरतने की सलाह
संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने लोगों को जोखिम कम करने के लिए बुनियादी सावधानियां बरतने की सलाह दी. इसके साथ ही कहा कि मौजूदा स्थिति के आधार पर किसी भी यात्रा प्रतिबंध की कोई आवश्यकता नहीं है. गौरतलब है कि चीन में बढ़ती सांस की बीमारी के कारण डॉक्टरों ने चिंता जाहिर की है. इस बीमारी के दौरान बच्चों के फेफड़ों में जलन, तेज बुखार, खांसी और जुकाम जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Israel- Hamas War: युद्ध विराम के बीच गाजा के लिए रवाना हुए 200 सहायता ट्रक, इजरायली सेना रख रही कड़ी नजर