China Population: चीन में जनसंख्या कम होते जाना इस देश के लिए चिंता का मुद्दा बन गया है. देश में घटती जन्म दर के बीच, चीनी अधिकारियों ने गर्भपात ना कराने को लेकर लोगों को जागरुक और प्रोत्साहित करना शुरू कर दिया है. जन्म दर को बढ़ावा देने के लिए चीनी अधिकारियों ने सक्रिय प्रजनन सहायता (Active Fertility Aid) उपायों को लागू करने की पहल की है. इस योजना के तहत किसी भी प्रेग्नेंट महिला को अबॉर्शन ना कराने और बच्चे पैदा करने से जुड़ी सुविधाओं में सब्सिडी, टैक्स छूट, बेहतर स्वास्थ्य बीमा, शिक्षा, आवास और रोजगार जैसी मदद दी जाएगी.


राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग द्वारा मंगलवार को जारी गाइडलाइन के अनुसार इन उपायों में बेहतर मातृ देखभाल सेवाएं और सार्वजनिक-लाभ वाली चाइल्डकेयर सेवाएं, बेहतर मातृत्व और माता-पिता की छुट्टी नीतियां शामिल हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार चीन जन्में हुए बच्चों के लिए चाइल्ड केयर सेवाओं को भी बेहतर तरीके से चलाने के लिए प्लान बनाया जा रहा है. कभी वन चाइल्ड पॉलिसी यानी एक से ज्यादा बच्चे पैदा ना करने की नीति लागू करने वाले देश चीन ने अब जनसंख्या बढ़ाने के लिए बच्चे पैदा करने से जुड़ी कई इनामी योजनाएं भी शुरू कर रहा है. 


पिछले कुछ सालों में, चीन में मातृत्व बीमा (Maternity Insurance) द्वारा कवर किए गए लोगों की संख्या में वृद्धि हुई है. मैटर्निटी इंश्योरेंस लेने वालों लोगों की संख्या की बात करें तो साल 2021 में लगभग 240 मिलियन लोगों ने इस इंश्योरेंस का लाभ उठाया है. यह संख्या साल 2012 की तुलना में 1.5 गुना ज्यादा है. 


जनसंख्या के मामले में फैसले बदलता रहा है चीन


जनसंख्या के मामले में चीन पहले भी कई बार योजनाएं बदल चुका है. चीन आबादी के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा देश है. एक समय ऐसा था जब बढ़ रहा आबादी से परेशान इस देश ने 1980 से 2015 तक वन चाइल्ड पॉलिसी लागू की थी. इस पॉलिसी में एक परिवार में एक ही बच्चे पैदा कर सकते थे. यही कारण था कि देश में गर्भपात करवाने वालों की संख्या में इजाफा हुआ था. इसके बाद साल 2016 में इसे खत्म कर दो बच्चों की नीति लागू की गई.  दो बच्चों की नीती के बाद देश में जन्मदर तो बेहतर हो गई लेकिन बुजुर्गों की बढ़ती आबादी चीन के लिए फिर चिंता बन गया. तब 2021 में शादीशुदा जोड़ों को तीन बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित किया गया. 


ये भी पढ़ें:


विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले- 'चीन ने बॉर्डर पर जो किया, उसके बाद कठिन दौर से गुजर रहे दोनों देशों के संबंध'


Raju Srivastava की बेटी ने जारी किया पापा का हेल्थ अपडेट, बोलीं- 'डॉक्टर्स अब भी इलाज कर रहे हैं'