China News: कोरोना से ज्यादा इस समस्या से जूझ रहा चीन, सरकार 2 से 3 लाख रुपये देकर पैदा करवा रही बच्चे!
China Population: चीनी सरकार बच्चों का खर्च उठाने के लिए 2.30 लाख रुपये तक ऑफर कर रही है. यह ऑफर हर बच्चे के लिए है और यह पैसा तब तक मिलेगा जब तक बच्चा तीन साल का न हो जाए.
China Govt Giving Money To Couple For Chil Birth: एक तरफ जहां चीन पिछले 3 साल से कोरोना वायरस से परेशान है, तो दूसरी तरफ चीनी सरकार की नींद पिछले 5 साल से घटती जनसंख्या ने उड़ा रखी है. अब जनसंख्या बढ़ाने के लिए चीन की जिनपिंग सरकार तरह-तरह के तरकीब अपना रही है.
दरअसल, चीन में जनसंख्या की दर तेजी से घटी है, इस वजह से युवाओं की संख्या कम हो रही है और एक समय बाद उसकी अधिकतर जनसंख्या बूढ़ी हो जाएगी. यह स्थिति उसके लिए खतरनाक होगी.
भविष्य के खतरे को देखते हुए ही चीन अब बच्चे पैदा करने पर जो दे रहा है. इसके लिए कपल को इनाम भी दिया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, चीन सरकार बच्चे पैदा करने के लिए माता-पिता को 2 लाख रुपये तक का इनाम दे रही है. इनाम का यह ऑफर अलग-अलग है. पहले बच्चे पर अलग ऑफर, तो दूसरे और तीसरे बच्चे पर अलग ऑफर मिल रहा है.
मिल रहा इस तरह का ऑफर
चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार लोगों को बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. इसके लिए उनके बच्चों का खर्च उठाने के लिए सरकार 2.30 लाख रुपये तक ऑफर कर रही है. यह ऑफर हर बच्चे के लिए है और यह पैसा तब तक मिलेगा जब तक बच्चा तीन साल का न हो जाए.
रिपोर्ट के मुताबिक, शेनझेन शहर में 17.7 मिलियन लोगों को परिवार बढ़ाने के लिए कैश का ऑफर दिया जा रहा है. सरकार अपनी योजना के तहत पहला बच्चा पैदा करने पर कपल को करीब 90 हजार रुपये, दूसरा और तीसरा बच्चा होने पर एक्स्ट्रा 1.30 लाख रुपये और 2.30 लाख रुपये दे रही है.
आखिर क्यों आई इस तरह की नौबत
दरअसल, चीन ने बढ़ती जनसंख्या को कंट्रोल करने के लिए 1980 से 2015 के बीच वन चाइल्ड पॉलिसी लागू की थी. इसकी वजह से सरकार ने बड़ी संख्या में लोगों को गर्भपात और नसबंदी के लिए मजबूर किया. वन चाइल्ड पॉलिसी से उस समय चीन की जनसंख्या तो नियंत्रित हो गई, लेकिन एक नई समस्या उसके सामने आ गई. बच्चे पैदा न होने से यूथ की जनसंख्या घट गई और बूढ़ों की संख्या बढ़ने लगी. इसे रोकने के लिए सरकार ने 2016 में वन चाइल्ड पॉलिसी को खत्म कर दिया.
ये भी पढ़ें