China Population: दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश चीन की आबादी छह दशकों में पहली बार घटने लगी है. इस बात की घोषणा खुद चीन ने की है. बीजिंग के नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स के अनुसार देश में पिछले वर्ष की तुलना में 2022 के अंत में 850,000 कम लोग थे. रिपोर्ट की माने तो चीन की कुल आबादी 850,000 से घटकर 2022 में 1.4118 बिलियन हो गई, जो एक साल पहले 1.4126 बिलियन थी.
रिपोर्ट में कहा गया है कि 2022 में लगभग 9.56 मिलियन बच्चों का जन्म हुआ, जो एक साल पहले 10.62 मिलियन से कम था. वहीं कुल 10.41 मिलियन लोगों की मृत्यु हुई जो कि हाल के वर्षों में दर्ज लगभग 10 मिलियन से मामूली अधिक है. बता दें कि 2022 में चीन की आबादी 1961 में बड़े अकाल के बाद पहली बार कम हुई है. 2021 की बात करें तो उस साल चीन में 10.6 मिलियन बच्चे हुए थे, जो कि 2020 की तुलना में पहले ही 11.5 प्रतिशत कम थे. लेकिन साल 2022 में बच्चों के जन्मदर में भी गिरावट देखने को मिला .
कोरोना की मार झेल रहा चीन
कोरोना वायरस ने चीन को तोड़ कर रख दिया. लाखों लोगों ने जान गंवाई. देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है पिछले तीन वर्षों से चीन के कड़े कोविड प्रतिबंधों ने देश में लोगों को बच्चे न पैदा करने पर मजबूर किया है. अस्पतालों में कोरोना मामलों की भीड़ ने माताओं व शिशुओं को डॉक्टरों से दूर रखा. जिसका असर इस रिपोर्ट में देखने को मिला है.
चीन की वन चाइल्ड पॉलिसी का भी पड़ा असर
चीन ने 1980 में वन चाइल्ड पॉलिसी को लॉन्च किया था. इस योजना के कारण चीन की आबादी में भारी कमी देखने को मिली. वहीं हाल के वर्षों में चीन ने महिलाओं को अधिकतम तीन बच्चे पैदा करने की अनुमति दी. हालांकि, औसत जन्म दर अभी भी 1.2 ही है.
भारत निकल जाएगा चीन से आगे
गौरतलब है की पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि भारत अप्रैल के मध्य में चीन से आबादी के मामलों में आगे निकल जाएगा. साथ ही दुनिया का सबसे ज़्यादा आबादी वाला देश बन जाएगा. चीन और भारत की मौजूदा आबादी क़रीब एक अरब 40 करोड़ से ज़्यादा है और क़रीब 70 वर्षों तक दुनिया की एक तिहाई आबादी इन्हीं दोनों देशों में रही है.