China Population: घटती जन्म दर और गिरती जनसंख्या के बीच चीन में होने वाली शादियों में ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई है. चीन के नागरिक मामलों के मंत्रालय की आर से जारी आंकड़ों के अनुसार, साल 2022 में चीन में सिर्फ 6.83 करोड़ जोड़ों ने अपनी शादियां रजिस्टर कराईं. जो 2021 से 10.5% कम है. रिपोर्ट की अनुसार, 2021 के मुकाबले 2022 में शादियों में लगभग आठ लाख की गिरावट देखी गई है.
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल हर एक हजार लोगों पर चीन में 6.77 बच्चों का जन्म हुआ, जो अब तक की सबसे कम रिकॉर्ड जन्मदर है. 2021 में यह जन्मदर 7.52 रही थी. इस बीच, चीन की मृत्यु दर, 1974 के बाद से सबसे अधिक, प्रति 1,000 लोगों पर 7.37 मौतें थीं.
60 सालों में पहली बार घटी आबादी
रिपोर्ट की अनुसार, देश की आबादी भी 2022 में 60 से अधिक वर्षों में पहली बार घटी है. भारत चीन को पीछे छोड़कर अब दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश बन गया है. हालांकि युवा लोगों की संख्या में गिरावट आंशिक रूप से चीन की एक-बच्चे की नीति का परिणाम है, जो 1980 से 2016 तक चली थी. रिपोर्ट के मुताबिक, चीन की गिरती जनसंख्या का असर देश की अर्थव्यवस्था पर होने की आशंका से सरकार और अर्थशास्त्री दोनों चिंतित हैं. ऐसे में इस समस्या से निबटने के लिए नीतियों में बड़े बदलाव किये जा रहे हैं.
गिरता जन्म दर बना चिंता का विषय
गौरतलब है कि घटते जन्म दर को बढ़ावा देने के लिए ही चीन ने पिछले महीने अपने 20 से अधिक शहरों में ‘नए युग’ की शादी और बच्चे पैदा करने की संस्कृति को बनाने के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया. इतना ही नहीं, गिरते जन्म दर को देखते हुए चीन ने पिछले साल अपने यहां दंपत्ति को तीन बच्चे तक पैदा करने की इजाजत दे दी.
इससे पहले इस देश में तीन दशक से अधिक समय तक एक बच्चा नीति लागू की गई थी. चाइना की इस पॉलिसी के बाद भारत दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश बन गया.
ये भी पढ़ें: क्या सच में भारत से ज्यादा हैं पाकिस्तान के पास परमाणु हथियार, जानिए क्या बता रही है रिपोर्ट