भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख के इलाके में डिसइंगेजमेंट को लेकर कई दौर की सैन्य वार्ता हो चुकी हैं. लेकिन तनाव ज्यों का त्यों बरकरार है. वहीं हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि, इस बात के पुख्ता सबूत मिले हैं कि चीन, तिब्बत और उसके आसपास के एरिया में सैन्य और नागरिक सुविधाओं के निर्माण और विस्तार के लिए तेजी से काम कर रहा है. इस कारण वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास चीन की सैन्य क्षंमता में इजाफा हो जाएगा.


चीन ने गांवों के निर्माण करने का अभियान भी शुरू किया


रिपोर्ट के मुताबिक लद्दाख ही नहीं भूटान, अरुणाचल प्रदेश क विवादित सीमा के साथ पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के बिल्डअप और नागरिक सुविधाओं के निर्माण के सबूत भी बढ़ते जा रहे हैं. इसके साथ ही रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि इन क्षेत्रों में चीन द्वारा गांवों के निर्माण करने का एक अभियान भी शुरू कर दिया गया है और चीन का मंसूबा यहां हजारों लोगों को बसाने का है.


तिब्बत के कई शहरों और सैन्य केंद्रों की बीच संपर्क को बेहतर बना रहा चीन


रिपोर्ट के मुताबिक चीन के द्वारा किया जा रहा ये विकास उसके बाद सामने आया है जब साल 2017-20 में चीन ने एलएसी के पास एयरबेस, एयर डिफेंस पॉजिशन्नस और हेलीपोर्ट्स की संख्या में दोगुना से ज्यादा इजाफा किया था. इस संबंध में पिछले साल प्रमुख सिक्योरिटी और इंटेलिजेंस कंस्लटेंसी स्टार्टफोर ने भी अपनी रिपोर्ट जारी की थी.  पिछले ओपन सोर्ट सेटेलाइट इमेजरी सोर्स से ये पता चलता है कि चीन ने तिब्बत के मुख्य शहरों और सैन्य केंद्रों की बीच कॉन्टेक्ट को ज्यादा बेहतर बनाने के मकसद से सैनिकों और लॉजिस्टिक्स को कम समय में पहुंचाने के लिए काफी काम किया है.


ल्हासा गोंगनगर हवाई अड्डे पर सैन्य सुविधाओं में सुधार


हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने स्वायत्त क्षेत्र की राजधानी के मुख्य एयरपोर्ट ल्हासा गोंगनगर हवाई अड्डे पर सैन्य सुविधाओं में भी काफी सुधार किए हैं. इसमें सतह से हवा में मार कनरे वाली मिसाइल साइट, एयर डिफेंट सिस्टम के लिए एक साइट, एयर फोर्स के लिए सपोर्ट साइट, फाइटर जेट्स के लिए शेल्टर्स आदि को दोबारा बनाया है या फिर निर्माण कनरा शामिल है. इसके साथ ही ल्हासा एयरपोर्ट में भी काफी सुधार किया गया है.


शिनजियांग में हॉटन एयरबेस को किया गया अपग्रेड


वहीं शिनजियांग में हॉटन एयरबेस जो कि पीएलए के वेस्टर्न थिएटर कमांड का एक पार्ट है और लद्दाख में एयर ऑपरेशन के लिए काफी महत्वपूर्ण है उसे भी पिछले कुछ महीनों के दौरान अपग्रेड किया गया है. @detresfa_ के एक ट्वीट की सैटेलाइट तस्वीरों के मुताबिक, नए इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड के पीछे उद्देश्य सीधे साइट की सैन्य क्षमताओं में इजाफा करना है. अपग्रेडेशन में नए रनवे, गोला-बारूद भंडारण आदि की सुविधाएँ भी शामिल हैं जो सॉर्टीज को बढ़ाने में हेल्प करेंगी. इसके साथ ही ज्यादा एयरक्राफ्ट्स होने पर एयरबेस पर ज्यादा भीड़ की स्थिति को कम करेगा.


इमेरजरी से ये जानकारी भी मिली है कि एयबेस में पांच नए बैंकर भी बनाए जा रहे हैं. चीन ने पिछले साल के मार्च महीने में हॉटन और रुआकियांग को जोड़ने वाली 825 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन के लिए ट्रैक बिछाना शुरू किया था.


ये भी पढ़ें


ये वैक्सीन लगने से बच्चों को कोरोना संक्रमण होने का खतरा है कम, जानकर करें अपने बच्चों की सुरक्षा


इंडोनेशिया के एक गांव में आई बाढ़, खूनी रंग में रंगा पानी, देखने वाले हैं परेशान-जानिए माजरा क्या है