China Conspiracy: भारत के खिलाफ चीन की नई साजिश का खुलासा, भारत पर नजर रखने के लिए की ये नापाक हरकत
China Conspiracy : चीन भारत से सटी सीमा पर नजर रखने के लिए आबादी बढ़ा रहा है. इसके लिए उसने बॉर्डर से सटे इलाके में 50 से अधिक गांव बसाए हैं
![China Conspiracy: भारत के खिलाफ चीन की नई साजिश का खुलासा, भारत पर नजर रखने के लिए की ये नापाक हरकत China President Xi Jinping conspiracy against India made many Villages near lac Ladakh To Arunachal Pradesh China Conspiracy: भारत के खिलाफ चीन की नई साजिश का खुलासा, भारत पर नजर रखने के लिए की ये नापाक हरकत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/10/fc2f9168e914291b27d8b8f17dd5ff9717232762875021003_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
China Conspiracy : चीन भारत के खिलाफ बड़ी साजिश रच रहा है. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, चीन भारत से सटी सीमा पर नजर रखने के लिए आबादी बढ़ा रहा है. इसके लिए उसने बॉर्डर से सटे इलाके में 50 से अधिक गांव बसाए हैं. बड़ी बात यह है कि चीन यहां पर लोगों को रहने के लिए पैसे भी दे रहा है. रिपोर्ट में बताया गया कि चीन का उद्देश्य भारत से सटी सीमा पर नजर बनाए रखना है. इसके लिए ही वह ऐसा कर रहा है.
रिपोर्ट के अनुसार, चीन बॉर्डर पर गांवों की दीवार भी खड़ी कर रहा है, ताकि उसके नागरिक चौकी का काम कर सकें. नए गांवों के अलावा चीन ने दूसरे 100 गांवों में नए घर भी बनाए हैं, ताकि और अधिक लोगों को रखा जा सके. इससे पहले भी खबर आई थी कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश से सटी सीमा पर कुछ गांव बसाए हैं. लगातार चीन ऐसी हरकत करता आ रहा है.
सीमा रक्षकों को चीन दे रहा फंड
सीमा पर गांव बसाकर रहने वाले लोगों को चीन ने सीमा रक्षक नाम दिया है. इन्हें यहां रहने के लिए पैसे भी दिए जाते हैं. हिमालय की तलहटी में किओंगलिन गांव को चीन ने हाल ही में बसाया है. यह समुद्रतल से 10,000 फीट की ऊंचाई पर पहले एक खाली घाटी हुआ करता था. चीन ने इसे पक्का कर अब गांव बना दिया है. दूसरी बस्तियों से यहां रहने के लिए चीन ने लोगों को पैसे भी दिए हैं. यह इलाका अरुणाचल प्रदेश से सटा हुआ है. किओंगलिन के अलावा चीन ने कई और गांव बसाए हैं. न्यूयॉर्क टाइम्स ने भारत से सटी बस्तियों की मैपिंग देखकर बताया कि चीन ने 8 सालों में ही इन गांव को बसाकर चौकियों को तैनात किया है.
सैटेलाइट से पता चला कि चीन ने भारत की सीमा से सटे लगभग हर हिमालयी दर्रे के पास एक गांव बसाया है. भूटान और नेपाल की सीमा से लगे दर्रे में भी गांव बसाए जा रहे हैं. इन गांवों के बनने से चीन को सड़क, इंटरनेट और बिजली हासिल होती है, जो सीमा पर सैनिकों को जल्द भेजने में मदद कर सकती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)