China Army: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने चीनी सैन्य उपकरणों (Military Equipment) के युद्ध परीक्षण (Combat Testing) का आदेश दिया है. चीनी सेना ने वास्तविक युद्ध की स्थितियों (Real Battle Conditions) में अपनी सैन्य उपकरण प्रणाली के आंकलन को लेकर राष्ट्रपति शी चिनपिंग के आदेश पर अमल करते हुए जंग से संबंधित परीक्षण शुरू कर दिया है. आधिकारिक मीडिया ने सोमवार को यह खबर दी है. 68 वर्षीय शी जिनपिंग ने सैन्य उपकरणों के परीक्षण और आंकलन को लेकर एक आदेश पर हाल ही में हस्ताक्षर किये हैं. इस आदेश में प्रभावी, युद्धोन्मुखी परीक्षणों पर जोर दिया गया है.


चीन में सैन्य उपकरणों के युद्ध परीक्षण का आदेश


सरकारी मीडिया की खबर के अनुसार, संबंधित नियमावलियों में पीएलए (PLA ) द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले सैन्य उपकरणों (Military Equipment) के लिए उच्च मानक रखे गये हैं ताकि सेना की युद्ध से संबंधित क्षमताओं को मजबूत किया जा सके. सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स (Global Times) ने चीनी सेना के विशेषज्ञ और टीवी कमेंटेटर सोंग झोंगपिंग (Song Zhongping) के हवाले से कहा है कि नये नियम ऐसे समय आए हैं जब चीन वैश्विक सुरक्षा ढांचों में व्यापक बदलाव का सामना कर रहा है.


संभावित सैन्य हमलों को लेकर चीन की तैयारी


सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स (Global Times) ने चीनी सेना के विशेषज्ञ सोंग झोंगपिंग के हवाले से आगे कहा कि दुनिया भर में सुरक्षा ढांचों में बदलाव के बाद चीन भी अपनी रणनीति बनाने में जुटा है. उन्होंने कहा कि वैश्विक बदलाव का सामना कर रहा चीन संभावित सैन्य हमलों के लिए अपनी तैयारी बढ़ा रहा है. अपनी हथियार प्रणालियों (Weapon Systems) का मूल्यांकन कर रहा है. सोंग झोंगपिंग ने कहा कि वास्तविक युद्ध की स्थिति में हथियारों और सैन्य उपकरणों की इच्छित भूमिका के मद्देनजर उनका परीक्षण जंग क्षेत्र की स्थितियों के अनुकूल किया जाना चाहिए.


ये भी पढ़ें:


Emergency In Canada: कनाडा में आपातकाल लागू, शांतिपूर्ण ट्रक मार्च से घबराए पीएम जस्टिन ट्रूडो ने उठाया कदम


Ukraine Tension: 'यूक्रेन पर रूस के हमले का दिन होगा 16 फरवरी', यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की का बयान