राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भारतीय सीमा पर काम करने वाले 3 पीएलए अफसरों को किया प्रमोट, चीन की कमान संभालते ही चली चाल
Xi Jinping Promoted 3 PLA Officers: चीन की तीसरी बार सत्ता संभालते ही राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपनी चाल चलनी शुरू कर दी है. भारत की सीमा पर काम करने वाले 3 पीएलए अफसरों को प्रमोशन दिया है.
![राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भारतीय सीमा पर काम करने वाले 3 पीएलए अफसरों को किया प्रमोट, चीन की कमान संभालते ही चली चाल China President Xi Jinping Promotes 3 India Border Command Generals to Top PLA Posts राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भारतीय सीमा पर काम करने वाले 3 पीएलए अफसरों को किया प्रमोट, चीन की कमान संभालते ही चली चाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/24/97e59cb417fe8e1fe81b7048b1418cf31666590695174426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
China President Xi Jinping: चीन (China) के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने देश की कमान संभालते ही अपनी चाल चलनी शुरू कर दी है. लगातार तीसरी बार राष्ट्रपति पद संभालने वाले शी जिनपिंग ने भारतीय सीमा (Indian Border) पर काम कर रहे पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के 3 अफसरों को कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party) में टॉप पोजीशन पर प्रमोट किया है.
द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की सीमा से सटे पश्चिमी थिएटर कमांड में सेना का नेतृत्व करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पीएलए के 3 जनरलों को महत्वपूर्ण औहदा दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, शी जिनपिंग ने भारतीय सीमा के पास काम करने वाले जनरल हे वेइदान्ग को 23 अक्टूबर 2022 को सेंट्रल मिलिट्री कमीशन के नए वायस चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया है. जनरल वेइदान्ग जू किलियांग की जगह लेंगे.
इसके अलावा जिपिंग के करीबी माने जाने वाले जनरल झांग यूक्सिया सीएमसी में वायस चेरमैन बने रहेंगे. वहीं, तीसरा प्रमोशन सैन्य अधिकारी जू किलिंग को दिया गया है. उन्हें नई कम्युनिस्ट पार्टी के 205 सदस्यों वाली सेंट्रल कमेटी का सदस्य बनाया गया है. जू किलिंग साल 2020 में वेस्टर्न थिएटर कमांड में आर्मी कमांडर के रूप में काम कर चुके हैं. वेस्टर्न थिएटर कमांड ही भारत के साथ सीमा विवाद को डील करता है.
सीएमसी में काम करने का नहीं अनुभव, फिर भी मिला प्रमोशन
जनरल झांग यूक्सिया सीएमसी में वायस चेयरमैन के पद पर बने रहेंगे जबकि उनके पास सेंट्रल मिलिट्री कमीशन यानी सीएमसी में काम करने का कोई अनुभव नहीं है. जनरल हे वेइदॉन्ग और जनरल ही को जो प्रमोशन दिया गया है, वो काफी आश्चर्यजनक है और चीन के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ था, क्योंकि इन दोनों के पास सेंट्रल मिलिट्री कमीशन में काम करने का कोई अनुभव नहीं है. दरअसल चीन में हर सैन्य गतिविधियों के बारे में सभी फैसले सेंट्रल मिलिट्री कमीशन ही करता है और इसके अध्यक्ष खुद राष्ट्रपति शी जिनपिंग हैं. उन्होंने भारतीय सीमा पर काम करने वाले सैन्य अफसरों को इसका उपाध्यक्ष बनाया है.
इन तीन लोगों का प्रमोशन और भारत की सीमा
जनरल झांग यूक्सिया सेंट्रल मिलिट्री कमीशन में शी जिनपिंग के दाहिने हाथ की तरह काम करेंगे और उनके पास भारतीय सीमा के पास काम करने का लंबा अनुभव रहा है, लिहाजा आशंका इस बात को लेकर है कि हो सकता है आने वाले वक्त में चीन भारतीय सीमा के पास शैतानियां करना शुरू कर दे.
वहीं, जनरल ही, जो लगातार भारतीय सीमा के पास एक्टिव रहे हैं और हाल ही में चीन के वेस्टर्न थिएटर कमांड में सेना के नेतृत्व में सक्रिय रूप से शामिल रह चुके हैं. जनरल ही साल 2017 में भारत-चीन डोकलाम विवाद और भारत चीन एलएसी विवाद के दौरान भी भारत से लगती चीनी सीमा के पास ही मौजूद रहे हैं, उन्हें सेंट्रल मिलिट्री कमीशन में उपाध्यक्ष बनाया जाना, शी जिनपिंग की भारत को लेकर नई रणनीति को साफ करता है.
ये भी पढ़ें: चीन: दुआ कीजिये कि ये तानाशाह दुनिया को बर्बादी के रास्ते पर न ले जाये!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)