China's Zero Covid Policy: जीरो कोविड पॉलिसी पर WHO चीफ की टिप्पणी से भड़का चीन, कही ये बात
China's Zero Covid Policy: डब्ल्यूएचओ प्रमुख की टिप्पणियों को चीन के राज्य मीडिया ने कवर नहीं किया था और इसे सोशल मीडिया पर भी सेंसर कर दिया गया.
![China's Zero Covid Policy: जीरो कोविड पॉलिसी पर WHO चीफ की टिप्पणी से भड़का चीन, कही ये बात China provoked by WHO Chiefs remarks on Zero Covid policy said this China's Zero Covid Policy: जीरो कोविड पॉलिसी पर WHO चीफ की टिप्पणी से भड़का चीन, कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/11/c42e35d11bc918d3e8ce931365384cf9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
China's Zero Covid Policy: बीजिंग ने बुधवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख द्वारा चीन की ‘जीरो कोविड’ पॉलिसी पर टिप्पणी को ‘गैर-जिम्मेदार’ करार दिया है. बता दें डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस अदानोम घेब्रेयसस ने मंगलवार को कहा था कि चीन की जीरो टोलरेंस की रणनीति टिकाऊ नहीं है और यह दृष्टिकोण में बदलाव का समय है.
टेड्रोस की टिप्पणियों को चीन के राज्य मीडिया ने कवर नहीं किया था और इसे सोशल मीडिया पर भी सेंसर कर दिया गया था और केवल एक रेस्पॉन्स विदेश मंत्रालय के नियमित समाचार सम्मेलन में आने वाली आधिकारिक प्रतिक्रिया के साथ आया.
प्रवक्ता झाओ लिजियन ने कहा, "हमें उम्मीद है कि संबंधित व्यक्ति चीनी कोविड-19 नीति को निष्पक्ष और तर्कसंगत रूप से देख सकता है और गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणी करने के बजाय तथ्यों को जान सकता है."
वीबो से हटाई गई डब्ल्यूएचओ की टिप्पणी
रॉयटर्स के मुताबिक टेड्रोस की टिप्पणी की एक संयुक्त राष्ट्र वीबो पोस्ट को पोस्ट किए जाने के तुरंत बाद ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया. संयुक्त राष्ट्र और वीबो ने इस मसले पर टिप्पणी के अनुरोधों का जवाब नहीं दिया. वीचैट, एक अन्य मंच, ने "नियमों के उल्लंघन" का हवाला देते हुए, संयुक्त राष्ट्र ऐसी ही एक पोस्ट की शेयरिंग को डिसेबिल कर दिया.
लाखों लोगों पर लगे प्रतिबंध
बादें ‘जीरो कोविड’ पॉलिसी के तहत दर्जनों चीनी शहरों में सैकड़ों लाखों लोगों को प्रतिबंधों की विभिन्न डिग्री के तहत रखा गया है, सबसे नाटकीय रूप से शंघाई में, जिससे चीन और उसके बाहर महत्वपूर्ण आर्थिक क्षति हुई है. शंघाई (जो अब व्यापाक तालाबंदी के छठे सप्ताह में है) के अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि आधे शहर ने “जीरो कोविड” का दर्जा हासिल कर लिया है, लेकिन प्रतिबंध लागू रहेंगे.
यह भी पढ़ें:
Video:'क्या यही यूरोप का भविष्य है'- यूरोपीय पार्लियामेंट में डांस देख ट्विटर यूजर्स ने पूछा सवाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)