चीन में बर्ड फ्लू के H10N3 स्ट्रेन से मानव संक्रमण का पहला मामला सामने आया है. नेशनल हेल्थ कमीशन ने पुष्टि करते हुए बताया कि संक्रमित 41 वर्षीय पुरुष झेनजियांग शहर का रहनेवाला है. मरीज में एवियन इन्फलुएंजा वायरस के H10N3 स्ट्रेन का पता 28 मई को चला था. हालांकि, मरीज की हालत स्थिर बताई जा रही है और अस्पताल से जल्द छुट्टी मिलने की संभावना है. फिलहाल, स्वास्थ्य अधिकारियों ने संक्रमित शख्स के संपर्क में आए लोगों की तलाश शुरू कर दी है.
चीन में बर्ड फ्लू के H10N3 स्ट्रेन से संक्रमण का पहला मामला
उन्होंने प्रकोप को कमतर करते हुए कहा है कि पोल्ट्री से इंसानों तक वायरस के ट्रांसमिशन का छिटपुट मामला है और महामारी की वजह बनने का खतरा बेहद कम है. नेशनल हेल्थ कमीशन ने हालांकि इसकी जानकारी नहीं दी कि कैसे ये शख्स वायरस की चपेट में आया. बर्ड फ्लू एक वायरल संक्रमण है, उसे एवियन इन्फलुएंजा भी कहा जाता है और उसके कई स्ट्रेन होते हैं. नेशनल हेल्थ कमिशन ने बयान में कहा कि दुनिया भर में H10N3 स्ट्रेन से मानव संक्रमण का कोई भी मामला पहले उजागर नहीं हुआ था.
अधिकारियों ने महामारी बनने की वजह को बताया बहुत कम
H10N3 कम रोगजनक है या तुलनात्मक रूप से पोल्ट्री में वायरस का कम गंभीर स्ट्रेन है और बड़े पैमाने पर उसके फैलने का खतरा बहुत कम है. चीन में एवियन इन्फलुएंजा के कई अलग-अलग स्ट्रेन पाए जाते हैं और कुछ बीच-बीच में लोगों को संक्रमित करते रहे हैं, विशेषकर पोल्ट्री के साथ काम करनेवालों लोगों को. 2016-2017 के बीच करीब 300 लोगों की मौत का कारण बननेवाले H7N9 स्ट्रेन के बाद बर्ड फ्लू से मानव संक्रमण का कोई महत्वपूर्ण संख्या नहीं रही है.
इन्फ्लुएंजा टाइप ए वायरस की मदद से फैलनेवाला बर्ड फ्लू एक संक्रामक रोग है. आमतौर पर इसका वायरस चिकन, कबूतर और पक्षियों में पाया जाता है. इन्फलुएंजा वायरस के बहुत सारे स्ट्रेन जैसे H5N1, H7N3, H7N7, H7N9 और H9N2 होते हैं. उनमें से कुछ हल्के होते हैं जबकि कुछ अधिक संक्रामक, और उससे बड़े पैमाने पर पक्षियों की मौत का खतरा पैदा हो जाता है.
अमेरिकी विशेषज्ञों ने चीन से वायरस की जांच में मांगा सहयोग, 'कोविड-26' और 'कोविड-32' की दी चेतावनी
भारत में सबसे पहले जो मिला था कोरोना स्ट्रेन, उसका नाम रखा गया 'डेल्टा वेरिएंट'-WHO