Taiwan को लेकर China के कड़े तेवर, क्या युद्ध छेड़ने के लिए कर रहा है आदेश का इंतजार?
China-Taiwan: रूस यूक्रेन जंग के बीच चल रहे युद्ध के बाद अब ताइवान को लेकर चीन (China) के तेवर बेहद कड़े दिखाई दे रहे हैं.
China-Taiwan News: रुस-यूक्रेन जंग (Russia Ukraine War) अभी पूरी तरह से खत्म हुई नहीं है कि ताइवान को लेकर चीन (China) के तेवर बेहद कड़े दिखाई दे रहे हैं. बुधवार को चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता, सीनियर तान कैफेई ने साफ तौर से कहा कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी यानि "पीएलए युद्ध के आदेश का इंतजार करने के लिए पूरी तरह तैयार है और ताइवान (Taiwan) की स्वतंत्रता में जुटी ताकतों और बाहरी (विदेशी) फोर्सेज़ के हस्तक्षेप को विफल करने के लिए सभी आवश्यक उपाय करेगी."
चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने साफ तौर से कहा कि पीएलए आर्मी की ईस्टर्न थियटेर कमान ने हाल ही में जो ताइवान के करीब सैन्य-ड्रिल की थी वो यूएस (US) और ताइवान (Taiwan) के अलगाववादियों गठजोड़ के खिलाफ थी ताकि राष्ट्रीय संप्रभुता और अंखड़ता के लिए आवश्यक कार्यवाही की जा सके.
ताइवान को जोर-जबरदस्ती से हड़पने की कोशिश
आपको बता दें कि जापान की राजधानी टोक्यो (Tokyo) में क्वाड मीटिंग के लिए आए अमेरिकी राष्ट्रपति, जो बाइडन ने साफ तौर से कह दिया है कि अगर चीन ने ताइवान को जोर-जबरदस्ती से हड़पने की कोशिश की तो अमेरिका चीन के खिलाफ सैन्य-बल इस्तेमाल करने से नहीं हिचकिचाएगा. इससे कुछ दिनों पहले ही अमेरिका का गाईडेड मिसाइल क्रूजर युद्धपोत यूएसएस पोर्ट रॉयल जब ताइवान-स्ट्रेस से गुजरा था तो चीन बेहद तिलमिला गया था. इस दौरान चीन की पीएलए ईस्टर्न कमान भी अलर्ट हो गई थी. यही वजह है कि बुधवार को चीन के रक्षा मंत्रालय की युद्ध की धमकी को सभी गंभीरता से ले रहे हैं.
फाइटर जेट्स को 'स्क्रैम्बल' कर दी कड़ी चेतावनी
गौरतलब है कि मंगलवार को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, जापान के प्रधानमंत्री फ्यूमो किशिदा और आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री, एंथनी अल्बेनेस टोक्यो में क्वाड की अहम बैठक में शामिल हो रहे थे, उसी वक्त जापान- सागर के आसमान में चीन और रुस की वायुसेना के बॉम्बर्स (विमान) साझा युद्धाभ्यास कर रहे थे. इसके खिलाफ जापान की वायुसेना ने अपने फाइटर जेट्स को 'स्क्रैम्बल' कर कड़ी चेतावनी दी थी.
ये भी पढ़ें:
ED ने 155 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी के आरोपी को किया गिरफ्तार, ऐसे किया था फ्रॉड