Corona Deaths: कोरोना से मौतों का सिलसिला नहीं रोक पा रहे चीन ने बदल डाली मृत्यु की परिभाषा
COVID-19 Deaths: कोरोना के आंकड़ों छिपाने के लिए चीन अब नए-नए पैंतरे इस्तेमाल कर रहा है.
![Corona Deaths: कोरोना से मौतों का सिलसिला नहीं रोक पा रहे चीन ने बदल डाली मृत्यु की परिभाषा China says no new Covid deaths after changing criteria as crematoriums packed with bodies Corona Deaths: कोरोना से मौतों का सिलसिला नहीं रोक पा रहे चीन ने बदल डाली मृत्यु की परिभाषा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/21/9e8939b0edd1127ec9ffdd8bdb5e02341671612186773607_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Corona Deaths in China: चीन समेत दुनिया के तमाम देशों में कोरोना ने एक बार फिर पैर पसारना शुरू कर दिया है. कोरोना से चीन के हालात काफी खराब हो चुके हैं. चीन पर एक बार फिर से कोरोना के आंकड़ों को छिपाने के आरोप लग रहे हैं. कोरोना मौतों को दुनिया से छिपाने के लिए चीन की जिनपिंग सरकार ने नियमों में ही बदलाव कर दिया है.
कोरोना के कहर के बीच चीन ने नई गाइडलाइन जारी की है. इसके मुताबिक, अब सिर्फ सांस से जुड़ीं बीमारियों से हुईं मौतों को ही कोरोना से मौत के आंकड़ों में गिना जाएगा. इसका मतलब साफ है कि कोरोना वायरस के प्रभाव के कारण होने वाली अधिकांश मौतों की अब गिनती नहीं की जाएगी.
कोरोना के आंकड़ों को छिपा रहा चीन
चीन के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार (20 दिसंबर) को देशभर में कोरोना से सिर्फ 2 लोगों की मौत हुई, जबकि इससे पहले सोमवार (19 दिसंबर) को भी सिर्फ 2 लोगों की मौत हुई थी. वहीं साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, अंतिम संस्कार गृह में लाशों की लाइन लगी हुई है. चीनी ब्लॉगर जेनिफर जेंग ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें अस्पताल के मुर्दाघर मे लाशों को रखने की जगह कम पड़ गई है.
A patient collapsed in a hospital in #CCPChina. Obviously, no doctor came to check on him.
— Jennifer Zeng 曾錚 (@jenniferzeng97) December 19, 2022
Collapsing of the medical system is another consequence of the #CCP's irresponsible "lying flat" policy.
#ZeroCOVIDpolicy #COVID19 #CCPVirus #AmazingChina #COVID #ZeroCovid
#XiJinping pic.twitter.com/NZNtqBn9dI
चीनी ब्लॉगर ने खोली सरकार की पोल
यह वीडियो चाइना-जापान फ्रेंडशिप हास्पिटल बीजिंग का बताया जा रहा है, चीनी ब्लॉगर जेनिफर जेंग के ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट इस वीडियो में एक व्यक्ति कोरोना से मारे लोगों की गितनी करता दिख रहा है. न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार, चीन के शहरों में कोरोना संक्रमण के हालात 2020 से भी बदतर स्थिति में पहुंच चुके हैं. अस्पतालों में मरीजों को भूसे की तरह भरा जा रहा है. अंतिम संस्कार के लिए जगह की कमी के चलते घरों में ही शव पड़े हुए हैं. सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
At China-Japan Friendship Hospital in #Beijing, man counts how many bodies are in the corridor: 1,2,3...19.#chinalockdown #ZeroCOVIDpolicy#CCPChina #COVID19 #CCPVirus #AmazingChina #COVID #ZeroCovid#lockdown #XiJinping #CCP #China pic.twitter.com/kFauRG31cT
— Jennifer Zeng 曾錚 (@jenniferzeng97) December 19, 2022
कोरोना जांच में भी कमी कर दी गई
नेचर में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने कोरोना जांच को भी लोगों की मर्जी पर छोड़ दिया है. इतना ही नहीं चीन ने संक्रमित मरीजों के आंकड़े को जारी करना भी छोड़ दिया है. फीगल-डिंग के अनुसार, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) सरकार ने तो यहां तक कह दिया है कि "जिसे भी संक्रमित होना है, संक्रमित होने दें, जिसे मरने की जरूरत है, उसे मरने दें.'' फीगल-डिंग के अनुसार, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) सरकार ने तो यहां तक कह दिया है कि "जिसे भी संक्रमित होना है, संक्रमित होने दें, जिसे मरने की जरूरत है, उसे मरने दें.''
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)