क्या एक और महामारी दे रही दस्तक? चमगादड़ों से फैलने वाले वायरस ने बढ़ाई टेंशन, चीनी वैज्ञानिकों ने खोजा नया कोरोना
New Coronavirus: इस वायरस को लेकर शोधकर्ताओं ने कहा कि ये वायरस चमगादड़ों से इंसानों में फैल सकता है, इसका जोखिम ज्यादा है.

Corona Pandemic: चीन के वैज्ञानिकों ने एक नए कोरोना वायरस की खोज की है. ये चमगादड़ों से इंसानों में संक्रमण फैला सकता है. इस खुलासे के बाद से कोविड-19 को लेकर दुनिया में एक बार फिर टेंशन बढ़ गई है. पांच साल पहले चीन की वुहान लैब से कोरोना वायरस फैला था जिसने लाखों लोगों की जिंदगी ले ली थी. अब हाल ही में जो वायरस खोजा गया है वो भी जानवरों से इंसानों में फैल सकता है.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, HKU5-CoV-2 नाम के इस वायरस में SARS-CoV-2 के समान ही मानव रिसेप्टर पाया गया. यही तत्व कोविड-19 के लिए जिम्मेदार था. इस स्डटी को शी झेंगली ने लीड किया और वो एक फेमस वायरोलॉजिस्ट हैं. उन्हें बैटवुमन के नाम से भी जाना जाता है. इस रिसर्च में गुआंगझोउ प्रयोगशाला, गुआंगझोउ एकेडमी ऑफ साइंसेज, वुहान विश्वविद्यालय और वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के वैज्ञानिक भी शामिल थे.
नए कोरोनावायरस के बारे में जानें
खोजा गया नया वायरस मेरबेकोवायरस सबजेनस से संबंधित है, जिसमें मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (MERS) वायरस शामिल है. यह HKU5 कोरोनावायरस के नए वंश से है, जिसे शुरू में हांगकांग में जापानी पिपिस्ट्रेल चमगादड़ों में पहचाना गया था. वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि चमगादड़ मेरबेकोवायरस के इंसानों में फैलने का बहुत बड़ा जोखिम है. शोधकर्ताओं ने पाया कि जब वायरस को चमगादड़ के नमूनों से अलग किया गया तो यह मानव कोशिकाओं के साथ कृत्रिम रूप से विकसित कोशिकाओं को भी संक्रमित करता है.
शोधकर्ताओं ने और क्या कहा?
इस वायरस को लेकर शोधकर्ताओं ने कहा कि ये वायरस चमगादड़ों से इंसानों में फैल सकता है, इसका जोखिम ज्यादा है. ये सीधे ट्रांसमिशन के जरिए या किसी माध्यम से भी फैल सकता है. बैटवुमन की टीम ने पाया कि संक्रमण की संभावना ज्यादा हो सकती है और ऐसे में इस वायरस की ज्यादा निगरानी करने की जरूरत है. हालांकि टीम ने ये भी कहा कि कोरोना वायरस की तुलना में ये वायरस कम खतरनाक है और इसे खतरे की तरह नहीं देखा जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: धरती ही नहीं कोरोना ने चांद को भी कर दिया ठंडा! साइंटिस्ट ने कर दिया चौंकाने वाला दावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
