बीजिंग: चीन ने कहा कि शंघाई सहयोग संगठन (Shanghai Cooperation Organisation) का इस साल का सम्मेलन जून में किंगदाओ शहर में होगा. चीन के अलावा भारत, रूस, कजाखस्तान, किर्गिजस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान और पाकिस्तान जैसे 10 देश इस संगठन के सदस्य हैं. चीन इसका संस्थापक सदस्य है और इसमें उसकी भूमिका काफी प्रभावी है.
यह संगठन क्षेत्र के सुरक्षा संबंधी मुद्दों विशेषकर आतंकवाद रोधी तालमेल पर ध्यान देता है. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा कि रैंकिंग के अनुसार संगठन का अध्यक्ष इस बार चीन होगा और इस साल इसका सम्मेलन जून में किंगदाओ में होगा. उन्होंने कहा कि चीन तैयारियों को लेकर सदस्य देशों के साथ तालमेल में है.