China-Japan talks: जापान ने कहा- रूस यूक्रेन युद्ध पर जिम्मेदार भूमिका निभाए चीन, बीजिंग ने दिया ये जवाब
Russia-Ukraine War: दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच पिछले 6 महीने में पहली बार बुधवार को वार्ता हुई. इस दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी चर्चा हुई. युद्ध को लेकर चीन और जापान का अलग-अलग रुख रहा है.
![China-Japan talks: जापान ने कहा- रूस यूक्रेन युद्ध पर जिम्मेदार भूमिका निभाए चीन, बीजिंग ने दिया ये जवाब China should play a responsible role on Russia-Ukraine war Beijing gave this answer China-Japan talks: जापान ने कहा- रूस यूक्रेन युद्ध पर जिम्मेदार भूमिका निभाए चीन, बीजिंग ने दिया ये जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/18/72b8a21f82c94edc846b44d58a3a78b1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Russia-Ukraine War: जापान के विदेश मंत्री ने बुधवार को बीजिंग से यूक्रेन पर रूसी हमले को लेकर ‘एक जिम्मेदार भूमिका’ निभाने की अपील की है. जापान के विदेश मंत्री ने यह बात अपने चीनी समकक्ष के साथ 6 महीने में पहली वार्ता के दौरान कही. यूक्रेन संकट पर रूस के खिलाफ कड़े प्रतिबंध लागू करने में जापान पश्चिमी सहयोगियों के साथ शामिल हो गया है, जबकि बीजिंग ने मॉस्को के हमले की निंदा करने से इनकार कर दिया है.
जापान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी ने अपने चीनी समकक्ष वांग यी से कहा कि रूस का आक्रमण "संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अन्य अंतरराष्ट्रीय कानूनों का स्पष्ट उल्लंघन है." बयान के मुताबिक, "उन्होंने चीन से अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखने में एक जिम्मेदार भूमिका निभाने का आग्रह किया."
जापान के अनुसार, नवंबर के बाद से दोनों विदेश मंत्रियों के बीच पहली बातचीत थी, जो कि भू-राजनीतिक तनाव के बारे में चिंताओं के कारण हुई. माना जाता है कि चीन और रूस समन्वय बढ़ा रहे हैं. बीजिंग ने स्पष्ट रूप से मास्को के हमले पर चिल्लाहट में शामिल होने से इनकार कर दिया है.
बाइडेन जाएंगे जापान
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन सियोल में एक पड़ाव के बाद इस सप्ताह जापान पहुचेंगे. वह प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और क्वाड ग्रुपिंग की एक बैठक में भाग लेंगे जिसमें ऑस्ट्रेलिया और भारत शामिल हैं. इस समूह को चीन पर दबाव बनाने के इरादे से देखा जाता है क्योंकि यह इस क्षेत्र में अपना आर्थिक और सैन्य दखल बढ़ा रहा है.
चीन ने किया पलटवार
चीन के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को वार्ता के बाद पलटवार करते हुए कहा कि उसे उम्मीद है कि जापान "इतिहास के सबक से सीखेगा, क्षेत्रीय शांति और स्थिरता पर ध्यान केंद्रित करेगा और सावधानी से कार्य करेगा".
चीनी विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया, "जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच द्विपक्षीय सहयोग से शिविरों के बीच टकराव नहीं होना चाहिए, चीन की संप्रभुता, सुरक्षा और विकास के हितों को नुकसान तो नहीं ही होना चाहिए."
यह भी पढ़ें:
Russia-Ukraine War: फ्रांस के बाद अब इटली और स्पेन के राजनयिकों को रूस ने निकाला, कहा- जैसे को तैसा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)