Natural Disaster: चीन में भूकंप से अब तक 46 लोगों की मौत हो गई है जबकि, बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं. भूकंप से सबसे ज्यादा नुकसान सिचुआन प्रांत (Sichuan Province) में हुआ है. चीन से सिचुआन प्रांत में भूकंप से भारी तबाही हुई है. भूकंप के झटके इतने जोरदार थे कि सबकुछ तहस नहस हो गया. यहां कई इमारतें (Buildings) मलबे में तब्दील हो गई हैं. भूकंप का केंद्र लुडिंग काउंटी बताया जा रहा है.
चीन में सोमवार को सिचुआन प्रांत उस समय हिल गया जब 6.8 की तीव्रता वाले भूकंप ने वहां दस्तक दी. भूकंप इतना जोरदार था कि बड़ी बड़ी इमारते भी उसके झटके को सहन नहीं कर सकीं और पल भर में जमीदोज हो गईं. हर तरफ तबाही और बर्बादी का मंजर नजर आ रहा है. कहीं इमारतों का मलबा नजर आ रहा है तो कहीं सड़कों पर दरारें पड़ी दिख रही हैं. जगह-जगह चट्टानें भी टूटकर सड़कों पर गिर गईं. तो वहीं, रिहायशी इलाकों में इमारतों के मलबे में लोग दब गए.
सिचुआन प्रांत में सबसे ज्यादा तबाही
बीजिंग के समयानुसार भूकंप दोपहर 12 बजकर 52 मिनट पर आया. जिससे सिचुआन प्रांत में सबसे ज्यादा तबाही हुई है. जगह-जगह बिल्डिंग्स धरासायी हो गईं तो वहीं बिजली के खंभे टूटने से कई हजार घरों में बिजली गुल हो गई. राहत और बचाव के लिए करीब फायर ब्रिगेड की 1100 टीमें लगाई गई हैं. इसके साथ 50 सदस्यीय आपातकालीन बचाव दल भी भी तैनाती कर दी गई है. राहत और बचाव के लिए हेलीकॉप्टर की भी मदद ली जा रही है.
चीन में भूकंप ने मचाई तबाही
सोमवार को चीन (China) के दक्षिणी पश्चिमी (South West) सिचुआन प्रांत (Sichuan Province) की लुडिंह काउंटी में 6.8 की तीव्रता वाला भूकंप (Earthquake) आया. इस बात की जानकारी यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने दी थी. भूकंप 10 किलोमीटर (6 मील) की गहराई पर केंद्रित था. भूकंप का केंद्र 29.59 डिग्री उत्तरी अक्षांश तथा 102.08 डिग्री पूर्वी देशांतर से जमीन से 16 किलोमीटर की गहरायी में स्थित था.
ये भी पढ़ें: Earthquake: चीन में 6.8 की तीव्रता का भूकंप, 7 लोगों की मौत, 2017 के बाद से अब तक के सबसे तेज झटके
ये भी पढ़ें: China-Taiwan Conflict: ताइवान में चीन ने फिर की घुसपैठ की कोशिश, दिखे 17 लड़ाकू विमान-5 जंगी जहाज