China Covid-19 Cases: चीन में इस समय कोरोना से हालात गंभीर बने हुए हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक अधिकारी ने कहा कि वो नहीं जानते कि चीन में कोरोना को लेकर वास्तव में अभी क्या हालात हैं. अधिकारी ने कहा कि चीन कोविड रिस्पांस पर पश्चिमी मीडिया रिपोर्टों को भ्रामक बता रहा है. 


वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चीनी अस्पतालों में कोविड रोगियों की भरमार है. उनमें से ज्यादातर को सांस लेने में मदद के लिए ऑक्सीजन दी गई है. श्मशान घाटों से लगातार धुआं निकल रहा है. चीन ने बुधवार (28 दिसंबर) को जीरो कोविड मौतों की सूचना दी. इसके उलट चीन में अस्पतालों के इमरजेंसी डिपार्टमेंट और वहां मौजूद क्लीनिकों के अंदर और बाहर मरीजों की लंगी कतारें लगी हुई हैं. मरीजों की लंबी लाइन बताती है कि चीन में कठोर जीरो कोविड पॉलिसी को खत्म करने के बाद से संक्रमण पूरे देश में कैसे फैल गया है. 


चीन ने कोविड रिपोर्टों को बताया 'भ्रामक'


चीन ने बुधवार (28 दिसंबर) को प्रतिबंधों में ढील के बाद कोविड से निपटने के बारे में कथित भ्रामक रिपोर्टों की निंदा की. चीनी विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि महामारी शुरू होने के बाद से, सरकार ने लोगों और उनके जीवन को सबसे ज्यादा महत्व दिया है. चीनी अधिकारी ने कहा, "हमने सभी संसाधनों को जुटाया है और लोगों के जीवन और सेहत की रक्षा के लिए हर संभव कोशिश की है." उन्होंने आगे कहा कि चीन कोरोना मामलों को लेकर सतर्क है और इसकी रोकथाम के लिए जरूरी साइंटिफिक कदम समय पर उठा रहा है.


चीन में चरमरा गई स्वास्थ्य प्रणाली


एक आपातकालीन विभाग के कर्मचारी ने रॉयटर्स को बताया कि लगभग सभी रोगियों में कोविड के लक्षण हैं. चीन में कोविड प्रतिबंधों को खत्म करने के बाद से वहां हालात नाजुक बने हुए हैं. चीन में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. इसकी वजह से वहां पूरी की पूरी स्वास्थ्य प्रणाली चरमरा गई है. चीन में हालत यह हो गई है कि अस्पतालों में कोविड-स्पेसिफिक दवाएं नहीं मिल रही हैं. बुखार वाले क्लीनिकों में रोगियों को खांसी की दवाएं दी जा रही हैं.  


चीन का घरेलू कोविड टीका BF.7 जैसे नए ओमिक्रॉन वेरिएंट के खिलाफ बेअसर बना हुआ है, जिसकी वजह से बड़े पैमाने पर कोविड मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. पिछले हफ्ते सरकारी आंकड़ों के अनुसार, चीन में वैक्सीनेशन दर 90 फीसदी से ऊपर है लेकिन बूस्टर शॉट्स लेने वाले वयस्कों की दर घटकर 57.9 फीसदी और 80 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों की दर 42.3 फीसदी हो गई है.


चीन में कोरोना से मौतों का आंकड़ा बढ़ा


रॉयटर्स ने बताया कि चीन के जेंगदू क्षेत्र के सबसे बड़े डोंगजियाओ फ्यूनरल होम के आसपास की कार पार्किंग मंगलवार (27 दिसंबर) को भरी हुई थी. श्मशान घाट में शवों के लगातार अंतिम संस्कार का सिलसिला जारी था. चीन में लंबे क्वारंटीन, जबरन लॉकडाउन और मॉस टेस्टिंग बंद करने से पहले रोजाना वहां 40-50 शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा था. अब पहले के मुकाबले वहां रोजाना 200 लोगों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है. 


इसे भी पढ़ेंः-


Kandukur Stampede: टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के रोड शो के दौरान मची भगदड़, 7 लोगों की मौत