China Uses Spy Network: चीन पूरी दुनिया में अपनी जासूसी के लिए बदनाम है. वह हर बड़े देश पर न सिर्फ नजर रखना चाहता है, बल्कि उसकी खुफिया जानकारी भी जुटाना चाहता है. इसके लिए उसके जासूस तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं. कई बार ये पकड़े भी जाते हैं. हाल ही में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान भी चीन की चोरी पकड़ी गई.


बताया जा रहा है कि जी-20 सम्‍मेलन के दौरान दिल्‍ली के होटल ताज पैलेस के सुरक्षाकर्मियों ने चीनी प्रतिनिधिमंडल से जांच के लिए उनका एक संदिग्‍ध बैग मांगा. प्रतिनिधिमंडल ने बैग देने से इंकार कर दिया. इसके अलावा इन लोगों ने होटल से प्राइवेट इंटरनेट कनेक्‍शन की भी मांग की. अब चर्चा है कि जिस बैग को देने से इंकार किया गया था, वह जासूसी उपकरणों से लैस था.


जासूसी के लिए कई हथकंडे अपनाता है ड्रैगन


द सन की रिपोर्ट के मुताबिक चीनी एजेंट जासूसी के लिए कई तरीके अपना रहे हैं. वह इसके लिए खूबसूरत लड़कियों और पैसे का भी सहारा लेते हैं. अमेरिका और ब्रिटेन में इस तरह से इन्होंने कई अधिकारियों को फंसाया भी है. पिछले दिनों एक संदिग्ध चीनी एजेंट ब्रिटेन की संसद में पकड़ा गया था. यह चीनी एजेंट ब्रिटिश संसद में एक शोधकर्ता के रूप में काम कर रहा था.


हनीट्रैप से भी कई अधिकारियों को फंसाया


दन सन की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन खूबसूरत लड़कियों का इस्तेमाल कर हनीट्रैप नेटवर्क चलाकर भी ब्रिटेन और अमेरिका के अलावा दूसरे देशों के अधिकारियों को फंसाता है. इसके बाद उनसे गोपनीय जानकारी हासिल करता है. ये चीनी विषकन्‍याएं लिंकडिन और फेसबुक के जरिए संपर्क करती हैं. पहले दोस्ती करती हैं फिर उनके साथ संबंध बनाकर अश्‍लील फोटो क्लिक कर लेती हैं. इसके बाद इन्हें वायरल करने की धमकी देकर आगे का खेल होता है. यही नहीं ब्रिटेन के अधिकारी जब चीन जाते हैं तो वहां भी चीनी महिला जासूस उन्‍हें यौन संबंध बनाने का ऑफर देती हैं. ब्रिटेन के कई अधिकारियों ने इसे माना है और कहा है कि वह चीनी जासूसों के साथ रात बिता चुके हैं. इसी कड़ी में साल 2020 में खुलासा हुआ था कि अमेरिकी संसद के सदस्‍य इरिक स्‍वालवेल का चीनी जासूस क्रिस्टिन फांग के साथ रिश्‍ता था.


ये भी पढ़ें


Himachal Cabinet Expansion: हिमाचल में मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट फिर तेज, CM सुक्खू-शुक्ला की मुलाकात ने बढ़ाया सियासी पारा