South China Sea: अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन की एशिया यात्रा के बीच चीन ने दक्षिण चीन सागर में शुरू किया सैन्याभ्यास
South China Sea Dispute: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन एशिया की यात्रा पर आने वाले हैं उससे पहले चीन ने दक्षिण चीन सागर में सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया है. जो बाइडन दक्षिण कोरिया और जापान की यात्रा पर
Chinese Military Exercise: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की दक्षिण कोरिया एवं जापान यात्रा के समय चीन विवादित दक्षिण चीन सागर में सैन्य अभ्यास कर रहा है. उनकी ये यात्रा काफी हद तक चीन से संभावित खतरे का मुकाबला करने पर केंद्रित है.
दक्षिणी द्वीपीय हेनान प्रांत में चीनी समुद्री सुरक्षा प्रशासन कार्यालय ने कहा कि गुरुवार को ये सैन्याभ्यास शुरू हुआ जो सोमवार तक चलेगा. उसने कहा कि अन्य विमानों एवं जहाजों को संबंधित क्षेत्र में आने की मनाही होगी, लेकिन उसने उसका ब्योरा नहीं दिया. चीन दक्षिण चीन सागर पर दावा करता है और अहम समुद्री मार्ग एशिया में संभावित टकराव का बिंदु बन गया है.
अमेरिका की संप्रभुता लगी दांव पर
अमेरिका ने संप्रभुता के मुद्दे पर कोई रूख तो नहीं अपनाया है लेकिन वह समुद्र में स्वतंत्र रूप से आने जाने तथा जंगी जहाजों को उस क्षेत्र में चीन के कब्जे वाले सैन्यीकृत द्वीपों के समीप ले जाने पर जोर डालता है. वह इसे नौवहन परिचालन की स्वतंत्रता बताता है.
चीन ऐसा जानबूझकर करता है
चीन ऐसे मिशनों को नियमित रूप से जानबूझकर की गयी भड़काऊपूर्ण कार्रवाई बताता है. उसका कहना है कि इससे शांति एवं स्थायित्व खतरे में पड़ जाती है.
भारत के पीएम भी जापान जाएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टोक्यो में होने वाली क्वॉड देशों की बैठक में भाग लेने के लिए जापान की यात्रा करेंगे. मोदी दूसरी बार व्यक्तिगत रूप से क्वॉड शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को कहा कि मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे.
ये भी पढ़ें: फाइटर जेट F-35 का मलबा अमेरिका के साथ चीन के लिए इस वजह से है खास, मलबे को खोजने के पीछे चीन की क्या है मंशा?