China News: पड़ोसी मुल्क चीन से बुरी खबर है. पीले सागर में एक चीनी पनडुब्बी, '093-417' के अंदर ऑक्सीजन सिस्टम खराब होने की वजह से सबमरीन के एक पायलट, 21 अधिकारियों समेत करीब 55 चीनी लोगों की मौत हो गई. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे में कुछ और मौतें हो सकती हैं. हालांकि चीन ने अभी तक इस हादसे की पुष्टि नहीं की है.
रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे की वजह ऑक्सीजन सिस्टम का फेल होना है. इसके अनुसार, खराब ऑक्सिजन सिस्टम को ठीक करने में करीब 6 घंटे लग गए, इस दौरान मरीन पर ऑक्सीजन की मात्रा घटती गई. अंत में दम घुटने से लोगों की मौत हो गई.
21 अगस्त को हुआ हादसा!
इस हादसे में अभी तक जो जानकारी रिपोर्ट के जरिये मिली है, उसमें कहा गया है कि पनडुब्बी मूल रूप से ब्रिटिश और अमेरिकी पनडुब्बियों को फंसाने के लिए बनाई गई थी. पर यहां ड्रैगन खुद अपनी ही जाल में फंस गया. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, यह दुर्घटना 21 अगस्त को रात करीब 8:12 बजे हुई. रिपोर्ट में कहा गया है कि पनडुब्बी चीनी नौसेना की ओर से अमेरिका और उसके सहयोगियो की पनडुब्बी को फंसाने के लिए लगाई गई चेन और एंकर बाधा से टकरा गई. इसके बाद ही शिपमेंट में ऑक्सिजन की दिक्कत होने लगी. दूसरे देशों की पनडुब्बी को को रोकने के लिए चीन ने समुद्र में जहां तहां इस तरह के छिपे हुए चेन लगा रखे हैं.
चीने के पूर्व रक्षा मंत्री भी हैं लापता
बता दें कि पीएलए-नौसेना की सबसे शक्तिशाली पनडुब्बियों में से एक थी. चीन के पास छह शांग श्रेणी की परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बियां हैं. वहीं इस हादसे को लेकर चर्चा है कि इसी वजह से ही शांगफू को रक्षा मंत्री के पद से हटा दिया गया है. इसके बाद से ही वह गायब हैं.
ये भी पढ़ें