China taiwan conflict: पहले ताइवान नो-फ्लाई जोन घोषित... फिर चीन ने दागा अपना रॉकेट, दुनिया हैरान
China Taiwan conflict: ताइवान को अपने युद्धाभ्यास और प्रतिबंधों के ऐलान से डराने के बाद चीन ने अचानक 'नो फ्लाई' का अनाउसमेंट कर दिया, जानिए फिर उसने सीक्रेटली अपना कौन-सा काम पूरा किया...
![China taiwan conflict: पहले ताइवान नो-फ्लाई जोन घोषित... फिर चीन ने दागा अपना रॉकेट, दुनिया हैरान China taiwan conflict China launches weather satellite after the no-fly announcement World community shocked China taiwan conflict: पहले ताइवान नो-फ्लाई जोन घोषित... फिर चीन ने दागा अपना रॉकेट, दुनिया हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/16/84132f30e35bf3155cfd99073bbadce31681622674094636_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Taiwan No Fly Zone updates: चीन ने दो-तीन दिन पहले उत्तरी ताइवान (Taiwan) के इलाके को अचानक 'नो-फ्लाई' ज़ोन घोषित कर दिया था. चीन के इस फैसले दुनिया हैरान रह गई थी, क्योंकि उसने सैकड़ों लड़ाकू विमान ताईवान की ओर भेजे थे और युद्धपोतों के जरिए भी ताकत का प्रदर्शन किया था. विश्व बिरादरी चीन के इरादों को लेकर आशंकित थी कि कहीं चीन ताइवान पर हमला तो नहीं करने जा रहा.
अब खबर आई है कि ताइवान से तनाव के बीच चीन ने अपना एक सेटेलाइट लॉन्च किया और उस दौरान रॉकेट का मलबा समुद्र या ताइवान में गिरने की संभावना के चलते ही उसने नो फ्लाई और नो शिपिंग जोन का ऐलान किया था. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के नो फ्लाई और नो शिपिंग जोन घोषित किए जाने के बाद चीन और ताइवान दोनों देशों के बीच पैसेंजर फ्लाइट्स पर रोक लग गई थी और ताइवान के उत्तर में पूर्वी चीन सागर में चीन के नो फ्लाई और नो शिपिंग जोन लागू होने के कारण लोगों की निगाहें एयरपोर्ट्स के सूचना बोर्ड पर जम गईं थीं.
ताइवान को डराकर चीन ने दागा अपना रॉकेट
चीन की नो-फ्लाई घोषणा से क्षेत्र में तनाव तेजी से बढ़ गया था, ताइवान की सरकार उसका विरोध कर रही थी. हालांकि, चीन ने पहले ये नो-फ्लाई जोन घोषित करने की वजह नहीं बताई थी, इस वजह से ही विश्व बिरादरी को ये चिंता थी कि कहीं चीन कोई बड़ी साजिश तो नहीं रच रहा. हालांकि, रविवार (16 अप्रैल) को ताइवानी मीडिया ने जानकारी दी कि चीन ने एक मौसम उपग्रह लॉन्च किया है और शायद इसीलिए उसने ताइवान के उत्तर में नो फ्लाई जोन का ऐलान किया.
फ्लाइट्स के रूट्स बदलने पडे़, अफरा-तफरी मची
बता दें कि नो फ्लाई जोन से बचने के लिए पैसेंजर फ्लाइट्स के रूट्स बदलने पड़ गए थे, जिसके कारण ताइवान जाने-आने वाले लोगों को बड़ी दिक्कतें पेश आईं. कई फ्लाइट्स घंटों तक लेट हो गईं और कुछ रद्द भी करनी पड़ गईं. अब ताइवान के परिवहन मंत्रालय ने कहा है कि बीजिंग ने ताइपे को ये सूचना दी कि वह रविवार से मंगलवार तक नो-फ्लाई ज़ोन लगाएगा, लेकिन ताइवान के विरोध के बाद रविवार सुबह यह अवधि घटाकर 27 मिनट कर दी गई.
आखिर कौन-सा वेदर सैटेलाइट चीन ने लॉन्च किया?
उधर, चीन के अंतरिक्ष कार्यक्रमों के मुख्य ठेकेदार चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉरपोरेशन ने कहा कि उन्होंने सुबह 9:36 बजे (0136 जीएमटी) अपना मौसम उपग्रह फेंग्युन 3जी को गांसु के उत्तर-पश्चिमी प्रांत से सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है. हालांकि, कॉरपोरेशन ने यह नहीं बताया कि उपग्रह को ले जाने वाले रॉकेट का फ्लाई-रूट क्या था, लेकिन उसकी टाइमिंग नो-फ्लाई ज़ोन के बारे में चीन की पिछली घोषणा के साथ मेल खाती है.
चीन ने कहा है कि उसकी घोषणा को नो-फ्लाई ज़ोन कहना गलत है, हालांकि ताइवान ने एयरमेन, NOTAM को एक नोटिस जारी किया, जिसमें "एयरस्पेस ब्लॉक्ड" शब्द इस्तेमाल किया गया. मीडिया में 'नो फ्लाई' की हेडलाइंस सुर्खियों में रहीं. अभी ताइवान ने ये भी कहा है कि उनकी 33 और उड़ानें प्रभावित होने की उम्मीद है और चीन के ऐलान के कारण ही उस ओर शिपिंग भी रोकनी पड़ी है.
ये भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन जंग को लेकर चीन ने की बड़ी घोषणा, विदेश मंत्री बोले- 'हम अपने हथियार...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)