China पर छोटे-से देश ने लगाया घूसखोरी का आरोप: माइक्रोनेशिया के राष्ट्रपति बोले- हमारे अफसरों को घूस देते हैं चीनी, मेरी जान को भी खतरा
ऑस्ट्रेलिया के पास स्थित दुनिया के सबसे छोटे देशों में से एक माइक्रोनेशिया (FSM) की ओर से चीन पर प्रशांत क्षेत्र में 'राजनीतिक युद्ध' भड़काने और माइक्रोनेशियाई अफसरों को घूस देने के आरोप लगाए गए हैं.
![China पर छोटे-से देश ने लगाया घूसखोरी का आरोप: माइक्रोनेशिया के राष्ट्रपति बोले- हमारे अफसरों को घूस देते हैं चीनी, मेरी जान को भी खतरा China Taiwan conflict Micronesia President David Panuelo has accused China Of Bribery Threats And Interference China पर छोटे-से देश ने लगाया घूसखोरी का आरोप: माइक्रोनेशिया के राष्ट्रपति बोले- हमारे अफसरों को घूस देते हैं चीनी, मेरी जान को भी खतरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/11/f7b3a0d4b6c1e5fc9a8898e5e7a9036e1678530160826636_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
China Taiwan News: चीन ताइवान पर हमला करने के लिए जाल बुन रहा है. प्रशांत महासागर में एक छोटे-से देश ने चीन के खतरनाक मंसूबों को उजागर किया है. प्रशांत महासागर के पश्चिमी भाग में स्थित द्वीपीय देश माइक्रोनेशिया (Micronesia) के राष्ट्रपति डेविड पैनुएलो ने कहा है कि चीन ताइवान को कब्जाने की अपनी प्लानिंग के तहत माइक्रोनेशियाई अधिकारियों को घूस देने की कोशिश कर रहा है.
चीन पर प्रशांत क्षेत्र में 'राजनीतिक युद्ध' भड़काने के आरोप लगाते हुए माइक्रोनेशियाई नेता ने कहा कि चीन की ओर से ताइवान पर हमले में सहायता प्रदान करने के बदले में हमारे देश के अधिकारियों को नकदी, मुफ्त फ्लाइट और शराब की सुविधा मुहैया कराने का लालच दिया जा रहा है. वह (चीन) हमारे देश के नेताओं और अधिकारियों को रिश्वत देकर खरीदने की कोशिश करता है. इस दौरान पैनुएलो ने चीन से खुद की जान को भी खतरा बताया.
बीजिंग पर "राजनीतिक युद्ध" शुरू करने के आरोप
द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, डेविड पैनुएलो शुक्रवार को कांग्रेस और राज्य के राज्यपालों को भेजे गए 13 पन्नों के पत्र में, राष्ट्रपति डेविड पैनुएलो ने बीजिंग पर "राजनीतिक युद्ध" का अभियान चलाने का आरोप लगाया, जिसमें "रिश्वतखोरी, मनोवैज्ञानिक युद्ध और ब्लैकमेल" सहित प्रत्यक्ष गतिविधियां और गुप्त कार्य शामिल थे.
पैनुएलो, जो मई में अपना कार्यालय छोड़ देंगे, ने कहा कि चीन यह सुनिश्चित करने के लिए माइक्रोनेशिया में हस्तक्षेप करना चाहता है कि स्व-शासित ताइवान पर युद्ध की स्थिति में माइक्रोनेशिया चीन के साथ गठबंधन करेगा, या तटस्थ रहेगा. जैसा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का दावा है कि उनको माइक्रोनेशिया का समर्थन हासिल है.
चीन का दीर्घकालिक लक्ष्य है- ताइवान पर कब्जा
पैनुएलो ने 9 मार्च के पत्र में कहा, "मेरे पास पक्की इन्फोर्मेशन है कि चीन का दीर्घकालिक लक्ष्य है: ताइवान को कब्जाना. वह इसे या तो शांतिपूर्ण तरीके से पाना चाहेगा; नहीं तो युद्ध के माध्यम से." इस बयान को अल जजीरा समेत कई मीडिया आउटलेट्स ने दिखाया था.
चीन ने आरोपों को सिरे से खारिज किया
फ़ेडरेटेड स्टेट्स ऑफ़ माइक्रोनेशिया (एफएसएम) प्रशांत महासागर के ओशिआनिया क्षेत्र का देश है. यह ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप के पास है. न्यूजीलैंड भी यहां से नजदीक ही है. डेविड पैनुएलो ने चीन से अपनी जान को खतरा भी बताया है. हालांकि, चीन ने डेविड पैनुएलो के आरोपों को सिरे से खारिज किया है.
दुनिया के सबसे छोटे देशों में से एक है FSM
यह दुनिया के सबसे छोटे देशों में से एक है. इसकी आबादी लगभग 115,000 है. ऑस्ट्रेलिया के उत्तर-पूर्व में लगभग यह 2,900 किमी (1,800 मील) की दूरी पर स्थित है, और एक स्वतंत्र देश है, लेकिन इसकी सुरक्षा की गारंटी अमेरिका के पास है.
यह भी पढ़ें: अभद्र भाषा मामले में इमरान खान को राहत, गैर-जमानती अरेस्ट वारंट दो हफ्ते के लिए सस्पेंड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)