China-Taiwan Crisis: ताइवान पर हमला करने की तैयारी में चीन! नजदीकी द्वीप के पास की अब तक की सबसे बड़ी सैन्य तैनाती
Taiwan News: चीन का कहना है कि वह ताइवान को अपना क्षेत्र मानता है और अपनी संप्रभुता की दृढ़ता से रक्षा करेगा. बताया जा रहा है कि यह कदम ताइवानी राष्ट्रपति के हाल के अमेरिकी दौरे के विरोध में है.
China-Taiwan Crisis Latest News: चीन और ताइवान के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ता दिख रहा है. ताइवान ने बुधवार (11 दिसंबर 2024) को कहा कि उसने पिछले 24 घंटों में द्वीप के पास 53 चीनी सैन्य विमान और 19 जहाज की तैनाती देखी है. ताइवान का कहना है कि यह चीन की अब तक की सबसे बड़ी समुद्री लामबंदी है.
ताइवान रक्षा मंत्रालय के दैनिक आंकड़ों के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 6:00 बजे तक उसने 24 घंटे में ताइवान के हवाई और जल क्षेत्र में चीन के ये विमान और जहाज ट्रैक किए हैं. इनमें 11 युद्धपोत भी शामिल हैं. यह एक दिन में पकड़े गए विमानों की सबसे अधिक संख्या है.
अक्टूबर में देखे गए थे 153 चीनी विमान
इससे पहले 15 अक्टूबर 2024 को रिकॉर्ड 153 चीनी विमानों की सूचना मिली थी. यह तब हुआ था जब चीन ने ताइवान के राष्ट्रपति लाइ चिंग-ते के राष्ट्रीय दिवस भाषण के जवाब में बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास किया था. रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि द्वीप के आसपास के क्षेत्र में 12 चीनी युद्धपोतों के साथ-साथ ताइवान के हवाई क्षेत्र में 47 चीनी विमानों का पता चला था.
ताइवान ने चीन पर लगाया ये आरोप
ताइवान की तरफ से कहा गया है कि चीन वर्तमान में ओकिनावा, ताइवान और फिलीपींस को जोड़ने वाली तथाकथित पहली द्वीप श्रृंखला के साथ लगभग 90 जहाजों को तैनात कर रहा है, जो वर्षों में बीजिंग का सबसे बड़ा समुद्री अभ्यास है. पूर्वी चीन सागर, ताइवान जलडमरूमध्य, दक्षिण चीन सागर या पश्चिमी प्रशांत महासागर में सैन्य गतिविधि में वृद्धि के बारे में बीजिंग की सेना या चीनी राज्य मीडिया की ओर से कोई सार्वजनिक घोषणा नहीं की गई है.
ताइवानी राष्ट्रपति के अमेरिकी दौरे से नाराज है चीन
वहीं दूसरी तरफ बीजिंग के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि चीन, जो ताइवान को अपना क्षेत्र मानता है, अपनी संप्रभुता की दृढ़ता से रक्षा करेगा. पिछले सप्ताह लाइ की संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्राओं के जवाब में चीन की ओर से सैन्य अभ्यास शुरू करने की संभावना के बारे में भी गहन अटकलें लगाई जा रही हैं. लाइ ने गुरुवार (5 दिसंबर 2024) को गुआम में रिपब्लिकन यूएस हाउस स्पीकर माइक जॉनसन से बातचीत की थी. बीजिंग ने इसकी कड़ी आलोचना की थी.
चीन कई बार दे चुका है हमले की धमकी
बता दें कि चीन ये कई बार कह चुका है कि वह ताइवान को अपने नियंत्रण में लाने के लिए बल प्रयोग से कभी इनकार नहीं करेगा. चीन ने ताइवान सीमा पर पिछले दो साल में चार बड़े सैन्य अभ्यास किए हैं. ताइवान पर चीनी सैन्य हमले का खतरा हमेशा मंडराता रहता है. वह अपनी सुरक्षा के लिए अमेरिकी हथियारों की बिक्री पर बहुत अधिक निर्भर है.
ये भी पढ़ें
कौन है पूर्व ISI चीफ जो हमेशा रचता रहा भारत के खिलाफ साजिश, अब पाकिस्तान में ही मिलेगी मौत की सजा!