(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
China Taiwan Tension: चीन की उकसावे की कार्रवाई जारी, अब ताइवान के पास दिखे 51 फाइटर जेट और 6 नौसेना के जहाज
China Taiwan Tension: ताइवान के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक उनकी सीमा में चीन के करीब 6 नौसैनिक जहाजों और 51 लड़ाकू विमानों की मौजूदगी दर्ज हुई है.
Chinese Fighter Jets In Taiwan: चीन और ताइवान के बीच लगातार तनाव की स्थिति बनी हुई है. अमेरिका की स्पीकर नैन्सी पेलोसी (Nancy Pelosi) की ताइवान (Taiwan) यात्रा से नाराज चीन (China) लगातार ताइवान के क्षेत्र में उकसावे की कार्रवाई कर रहा है. ताइवान के क्षेत्र में बड़ी संख्या में चीनी लड़ाकू विमान और नौसेना के जहाज देखे जा रहे हैं. आज ताइवान ने कहा कि उनकी सीमा में चीन के करीब 6 नौसैनिक जहाजों और 51 लड़ाकू विमानों की मौजूदगी दर्ज हुई है.
इससे पहले 7 अगस्त तक ताइवान के आसपास के इलाके में चीनी सेना के 14 युद्धपोत और 66 विमानों की मौजूदगी दर्ज की गई थी. ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ताइवान के सुरक्षाबलों ने स्थिति की निगरानी की है और सीएपी, नौसैनिक जहाजों व भूमि-आधारित मिसाइल प्रणालियों में विमानों के साथ इन गतिविधियों का जवाब दिया है.
ताइवान ने भी की जवाबी कार्रवाई
ताइवानी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक चीन के कई लड़ाकू विमानों उसके एयर डिफेंस आइडेंटिफिकेशन जोन (ADIZ) को भी लांघा है. इसमें 12 एसयू-3, 6 जे-16, 4 जे-10, 2 एच-6 और एक वाई-8 विमान शामिल था. जवाबी कार्रवाई में ताइवान के लड़ाकू विमानों ने भी कॉम्बेट एयर पेट्रोलिंग के लिए उड़ानें भरी. साथ ही ताइवान के नौसैनिक युद्धपोत और मिसाइल रक्षा प्रणालियों को भी एक्टिवेट किया जा चुका है. बीते दिन ही ताइवान ने अपने सबसे उन्नत लड़ाकू जेट, मिसाइल से लैस F-16V को रात के समय प्रदर्शित किया था.
भड़का हुआ है चीन
गौरतलब है कि चीन ने अमेरिकी सीनेट की स्पीकर नैन्सी पेलोसी (Nancy Pelosi) को ताइवान ना आने की धमकी दी. चीन (China) की धमकी को दरकिनार करते हुए नैन्सी पेलोसी ताइवान (Taiwan) आई थीं. इसके बाद से चीन भड़का हुआ है और लगातार उसके लड़ाकू विमान और नौसेना के जहाज ताइवान के क्षेत्र में घुस रहे हैं. चीन ने सैन्य अभ्यास बताकर ताइवान के आसपास कई बैलिस्टिक मिसाइलें भी दागी थीं. इसके अलावा चीन ने नैन्सी पेलोसी और उनके परिवार के सदस्यों को प्रतिबंधित करने की घोषणा की थी. वहीं अमेरिका (America) के साथ भी चीन ने कई समझौते रद्द कर दिए थे.
ये भी पढ़ें-
China की इस साजिश से कैसे पार पाएगा Taiwan
Military Exercises: चीन को संदेश! भारतीय सेना ने इन देशों के साथ युद्धाभ्यास तेज किए