Coronavirus in China: चीन में फिर पैर पसार रहा कोरोना संक्रमण, बीजिंग में बढ़ाई गई सख्ती
Coronavirus in China: चीन की राजधानी बीजिंग मे कोरोना के मामलों अचानक से बढ़ गए हैं. जिसे काबू करने के लिए प्रशासन ने कोविड-19 नियमों को सख्त कर दिया है.
Coronavirus in China: चीन की राजधानी बीजिंग में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने सोमवार को यहां नियमों को सख्त कर दिया और देश के दूसरे हिस्सों की यात्रा पर गए और वहां पर संक्रमण के मामले बढ़ने पर वापसी की यात्रा रद्द करने को कहा है. इसके साथ ही चीन की ‘शून्य कोविड’ नीति के प्रभावी होने पर भी चिंता पैदा हो गई है.
यात्रा कर चुके लोगों से सेल्फ आइसोलेशन में रहने की अपील
बीजिंग के स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि शहर से बाहर गए लोगों को अपनी वापसी की यात्रा रद्द कर देनी चाहिए अगर वे जहां पर गए हैं, वहां पर उनके रहने के दौरान कोविड-19 के मामलों की पुष्टि हुई है. आयोग ने कहा कि 'जो लोग यात्रा से पहले ही बीजिंग लौट चुके हैं, उन्हें अपनी यात्रा की जानकारी स्थानीय समुदाय, होटल और कंपनी को तुरंत देनी चाहिए और सेल्फ आइसोलेशन में चले जाना चाहिए.'
शहर की सरकार ने निवासियों से कहा कि वे जबतक जरूरी नहीं हो शहर से बाहर नहीं जाए क्योंकि 16 नगर पालिकाओं, प्रांतों और स्वायत्त क्षेत्र में संक्रमण के मामलों में तेजी देखी गई है. स्वास्थ्य अधिकारी स्वयं उन लोगों के घर जाकर उनकी यात्रा संबंधी जानकारी सत्यापित कर रहे हैं. बीजिंग में पिछले महीने 20 मामले आए थे और अधिकारियों ने बताया कि रविवार को स्थानीय स्तर पर संक्रमण का नया मामला नहीं आया है.
अगले साल बीजिंग में होंगे शीतकालीन ओलंपिक खेल
माना जा रहा है कि बीजिंग की स्थानीय सरकार यह कदम आठ से 11 नवंबर के बीच सत्तारूढ़ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की निर्णय लेने वाली उच्च इकाई के अधिवेशन की वजह से उठा रही है, जिसमें करीब 370 अधिकारियों के शामिल होने की उम्मीद है. यह बैठक नेतृत्व परिवर्तन के लिए अगले साल होने वाले पार्टी सम्मेलन से पहले हो रही है. अगले साल फरवरी में बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक खेलों की भी मेजबानी करने वाला है.
स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि 'अगर आपको बुखार, खांसी और अन्य लक्षण है तो कृपया एक साथ खाना नहीं खाएं और समारोह में हिस्सा नहीं लें. जितनी जल्दी हो सके क्लीनिक और अस्पताल जाएं, खुद दवा नहीं लें, इलाज के अवसर में देरी नहीं करें.'
इस बीच, देश के विभिन्न हिस्सो में कोविड-19 के बढ़ते मामले चीन की शून्य कोविड की नीति की परीक्षा ले रहे हैं, जिसके तहत चीन ने लोगों की विदेश यात्रा पर सख्ती से रोक लगाई है और राजनयिकों सहित विदेश से आने वालों के लिए 21 दिन के आइसोलेशन का नियम बनाया है. चीन के स्वास्थ्य आयोग ने रविवार को कोविड-19 के 92 मामले आने की जानकारी दी जिनमें से 59 मामले स्थानीय संक्रमण के हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Extortion Case: सचिन वाजे को 6 नवंबर तक मुंबई क्राइम ब्रांच की हिरासत में भेजा गया
Goa Elections: गोवा के लिए अरविंद केजरीवाल का बड़ा वादा, कहा- सरकार बनी तो कराएंगे तीर्थयात्रा