बीजिंग: चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में दिख रहा है. चीन तो इस वायरस के कहर से उबर चुका है, लेकिन भारत और अमेरिका में इस वायरस से स्थिति भयावह होती जा रही है. इस वायरस के सामने आने के बाद से ही दुनियाभर के देश चीन को इस वायरस का कसूरवार बता रहे हैं. सभी का कहना था कि चीन ने वैश्विक स्तर पर इस वायरस के बारे में खबर देरी से दी है. हालांकि, चीन शुरुआत से ही इन आरोपों को खारिज करता रहा है.


कोविड-19 पर चीन ने जारी किया श्वेत पत्र


रविवार को चीन ने इस संक्रमण पर श्वेत पत्र जारी किया. अपने पत्र में चीन ने खुद को निर्दोष ठहराया है. चीन का कहना है कि 27 दिसंबर, 2019 को वुहान में कोविड-19 संक्रमण का पहला मामला सामने आया था, लेकिन 19 जनवरी 2020 तक उसे नहीं पता था कि यह वायरस एक इंसान से दूसरे इंसान तक फैल सकता है. इसके बाद उसने इस वायरस की रोकथाम के लिए त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी थी.


चीनी सरकार द्वारा जारी श्वेतपत्र में वुहान में पिछले साल कोरोना वायरस के मामले आने पर जानकारी छिपाने तथा इस बारे में देर से खबर देने के आरोपों को खारिज करते हुए एक लंबी व्याख्या दी गई है।


सबसे पहले अमेरिका ने लगाया था चीन पर आरोप


गौरतलब है कि सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर आरोप लगाए थे कि उसने इस घातक संक्रमण की सही जानकारी पूरी दुनिया को नहीं दी. इसी कारण पूरी दुनिया में व्यापक जनहानि और आर्थिक संकट उत्पन्न हो रहा है।


दुनियाभर में कोविड-19 से हुईं चार लाख मौत


जॉन हॉप्किंस कोरोना वायरस रिसोर्स सेंटर के अनुसार, कोविड-19 से अब तक पूरी दुनिया में 68 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं इस महामारी से चार लाख लोगों की मौत हुई है। इस खतरनाक वायरस ने सबसे ज्यादा तबाही अमेरिका में मचाई है. जहां इस संक्रमण के अब तक 19 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. वहीं एक लाख नौ हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है।


चीन में 84,177 लोग हुए कोरोना से संक्रमित


पूरी दुनिया में इस घातक वायरस को पहुंचाने वाले चीन में 84 हज़ार 177 लोग संक्रमित हुए हैं. चीन ने अपने श्वेत पत्र में बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) द्वारा गठित एक उच्चस्तरीय विशेषज्ञ टीम ने 19 जनवरी को पहली बार पुष्टि की कि कोविड-19 इंसान से इंसान में फैल सकता है। चीन ने कहा कि 19 जनवरी से पहले इस बारे में पर्याप्त सबूत नहीं थे कि यह वायरस इतनी तबाही मचा सकता है.