China Modern Weapons: दुनिया का बेताज बादशाह बनने के लिए चीन हर जरूरी कदम उठा रहा है, भले ही उसे अमेरिका से दुश्मनी ही क्यों न मोल लेनी पड़े. चीन चाहता है कि उसका डंका पूरी दुनिया में बजे. फिलहाल, चीन की इस राह में अमेरिका लगातार अड़ंगा डाल रहा है, अमेरिका हर उस ताकत को सपोर्ट कर रहा है जो चीन को कमजोर कर सके, लेकिन अब चीन ने अमेरिका को मात देने के लिए मास्टर प्लान बना लिया है. इसके लिए ड्रैगन दो तरह के नए हथियारों को बना रहा है. 


साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, चीन ने एक ऐसे अनोखे सिस्टम को तैयार किया है जो जो हाइपरसोनिक उड़ान के दौरान उत्पन्न हुई गर्मी को सोख लेता है. इस उपकरण को चीन की नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ डिफेंस एंड टेक्नोलॉजी के सहायक शोधकर्ता ली शिबिन के नेतृत्व में बनाया गया है. इसको बनाने में एक टीम ने काम किया है. हाइपरसोनिक कूलिंग तकनीक को पूरी दुनिया से सराहना मिल चुकी है, क्योंकि उच्च गति वाली उड़ान और मिसाइल प्रणालियों को ठंडा रखना अभी तक काफी कठिन माना जा रहा है. इसे वैश्विक स्तर पर चीन के लिए बड़ी छलांग बताया गया है. 


नई तकनीक में दुनिया को मात दे रहा चीन
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि यह डिवाइस 2.5 घंटे तक काम कर सकती है, जो लंबी दूरी और तेज गति के मिशनों के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकती है. इस डिवाइस की मदद से पृथ्वी के एक हिस्से से दूसरे हिस्से पर पहुंचना आसान हो सकेगा. दरअसल, अमेरिका और रूस के साथ-साथ चीन ने भी हाइपरसोनिक क्षमताओं को विकसित कर लिया है. चीन अब मानव रहित विमानों का परीक्षण कर रहा है. साल 2035 तक चीन ने बड़ा टारगेट रखा है. 


चीन ने युद्धपोत पर लगाया लेजर हथियार
चीन ने दूसरी तरफ अपनी लेजर तकनीक को भी काफी तेज कर दिया है. चीन अपने नौसैनिक युद्धपोतों पर लेजर हथियार लगा रहा है, जिसे चीनी नौसेना के लिए बड़ी छलांग माना जा रहा है. इस तरह के हथियार वैश्विक स्तर पर बड़े बदलाव ला सकते हैं. फिलहाल, इन हथियारों का प्रशांत क्षेत्र में काफी विरोध हो रहा है. द वार जोन के मुताबिक, चीन ने टाइप 071 जहाज पर एक नए लेजर हथियार को लगाया है. चीन के इस कदम ने अमेरिका और अन्य देशों की चिंताओं को बढ़ा दिया है.


यह भी पढ़ेंः Ukraine Russia War : यूक्रेन ने रूस का सैन्य अड्डा किया तबाह, फ्रांस के हैमर बंकर बस्टर बम से किया था हमला, जानें पूरी डिटेल