Beijing Train Accident: चीन के बीजिंग में एक भयानक हादसा हुआ है. बर्फबारी के चलते दो मेट्रो ट्रेनें आपस में टकरा गईं. ये हादसा चीन की राजधानी बीजिंग में हुआ. स्थानीय मीडिया के मुताबिक ट्रेनों के टकराने से 515 लोग घायल हो गए थे. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, ये हादसा चांगपिंग लाइन पर हुआ है. हादसे के वक्त पटरियां फिसलन भरी थीं. ट्रेन ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया और उसके पीछे आ रही ट्रेन उससे टकरा गई. 


बीजिंग में मेट्रो की 27 लाइनें हैं, इस लाइन से रोजाना 1.3 करोड़ लोग सफर करते हैं. इतनी बड़ी भीड़ को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने की वजह से ये रूट काफी व्यस्त रहता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन रूट्स पर एक मिनट में दो मेट्रो गुजरती हैं. इतने आस-पास होने की वजह से अचानक ब्रेक लगाना तब मुश्किल हो जाता है जब बर्फबारी होने लगती है.


हादसे में कितने घायल?


चीन की सरकारी न्यूज़ एजेंसी शिन्हुआ न्यूज़ की जानकारी के मुताबिक, बीजिंग ट्रेन हादसे के बाद 515 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. घायल हुए लोगों में 102 लोगों को फैक्चर हुआ है. इलाज के बाद 423 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है जबकि 67 लोग अब भी इलाज करा रहे हैं. इसमें से 25 यात्रियों को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.


ट्रेनों को फिसलन से बचाने के लिए क्या होता है उपाय?


ट्रेनों के इंजन में सैंड बॉक्स लगाया जाता है. इंजन में पटरियों से थोड़ा ऊपर पहियों के नजदीक सैंड बॉक्स लगा होता है. जब कभी पहाड़ी इलाके या फिसलन भरे इलाके से ट्रेन गुजरती है तो सैंड बॉक्स से रेत को पटरियों पर गिराया जाता है ताकि रेल की पटरी और पहियों में घर्षण हो और ट्रेन फिसलने से बचे. सैंड बॉक्स का कमान लोकोपायलट के हाथ में होता है.


ये भी पढ़ें:
UK Boy Missing: 6 साल पहले मां से नाराज होकर घर से भाग गया था नाबालिग, अब करना चाहता है 'घर वापसी', पढ़ें पूरी कहानी