Trending: महज 34 साल की उम्र में इस चीनी लड़की ने खरीद लिया आइलैंड, वीडियो देख दुनिया कर रही सलाम
Island in Okinawa Japan: पिछले कुछ साल में दुनिया में आइलैंड खरीदने का ट्रेंड बढ़ा है. दुनिया के अलग-अलग देशों में कई ऐसे आइलैंड हैं जिनकी बिक्री प्लॉट की तरह हुई है.
Chinese Girl Buy Island: दुनिया में कुछ चीजों के लिए शौक बड़ी चीज है. वह अपने शौक को पूरा करने के लिए कुछ भी करने को तैयार होते हैं. ऐसे लोग हमेशा कुछ अलग करना चाहते हैं और कुछ ऐसा कर गुजरते हैं जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में होने लगती है. कुछ इसी तरह का कारनामा हाल ही में चीन की रहने वाली 34 साल की एक लड़की ने किया है.
इस लड़की ने जापान के ओकिनावा प्रांत में एक आइलैंड खरीदा है. यह आइलैंड ओकिनावा मुख्य द्वीप के उत्तर में मौजूद है. इस आइलैंड का एक हिस्सा टोक्यो स्थित कंसल्टेंट फर्म के पास भी है.
पहले छिपाकर रखी गई थी लड़की की पहचान
जापान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस टीना झांग (Tina Zhang) नाम की लड़की ने जब यह आइलैंड खरीदा था, तब उसकी पहचान छिपाकर रखी गई थी. हालांकि कुछ समय बाद कंपनी ने इसकी पहचान उजागर की है. लड़की ने जिस कंपनी से इसे खरीदा है, उसके पास अब भी उस आइलैंड की कुल जमीन में से करीब 50 प्रतिशत पर मालिकाना हक है.
ट्विटर पर शेयर की गईं आइलैंड की तस्वीरें
बीते दिनों @Byron_Wan नाम के हैंडल से ट्विटर पर इस आइलैंड की तस्वीरें और वीडियो शेयर की गईं. वीडियो में एक लड़की दिख रही है जिसका नाम टीना झांग बताया गया है. इस वीडियो को तब रिकॉर्ड किया गया था, जब आइलैंड खरीदने के बाद वह पहली बार उस पर गई थी. ट्वीट में इस आइलैंड का नाम याहाना आइलैंड बताया गया है. फोटो और वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि यानाहा आइलैंड अमेरिका के कडेना एयर बेस से बस 60 किलोमीटर दूरी पर स्थित है.
Tina Zhang (张), a 34-year-old 🇨🇳 woman from Qingdao, Shandong province, posted videos on Douyin of her hanging out on Yanaha Island (屋那霸岛) — the biggest uninhabited island in Okinawa — which she claimed she bought in 2020.
— Byron Wan (@Byron_Wan) February 8, 2023
Yanaha is just ~60km from 🇺🇸 Kadena Air Base.
1/n pic.twitter.com/tQffSFa08b
बता दें कि पिछले कुछ साल में दुनिया में आइलैंड खरीदने का ट्रेंड बढ़ा है. दुनिया के अलग-अलग देशों में कई ऐसे आइलैंड हैं जिनकी बिक्री प्लॉट की तरह हुई है. फ्री होल्ड लीज़ मिलने पर आइलैंड पर खरीदने वाले का पूरा अधिकार हो जाता है.
ये भी पढ़ें