एक्सप्लोरर
Advertisement
China: जिंदगी के आगे हारी मौत, इमारत ढहने के दो दिन बाद मलबे से निकाला गया 2 लोगों को जिंदा
China: महिला करीब 88 घंटे से मलबे में दबी थी इसके बावजूद वह होश में थी और बचावकर्मियों से बात कर पा रही थी.
China: मध्य चीन में गत शुक्रवार को ढही एक इमारत के मलबे से दो और लोगों को जिंदा निकाला गया है. ये लोग तीन दिन से अधिक समय से मलबे के नीचे दबे थे. चीन की सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी. सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने बताया कि सोमवार की दोपहर और मंगलवार को तड़के एक पुरुष और एक महिला को मलबे से निकाला गया.
महिला करीब 88 घंटे से मलबे में दबी थी इसके बावजूद वह होश में थी और बचावकर्मियों से बात कर पा रही थी. गौरतलब है कि हुनान प्रांत की राजधानी चांगशा में शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजकर 24 मिनट पर यह छह मंजिला इमारत ढह गई थी. पुलिस ने इस मामले में इमारत के मालिक सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया है.
कई लोगों को किया गया गिरफ्तार
चीनी मीडिया के अनुसार इमारत का डिजाइन बनाने वाले तथा निर्माण करने वाले तीन लोगों के अलावा पांच उन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने इमारत के चौथे से छठे तल के बीच अतिथि गृह के लिए कथित तौर पर गलत सुरक्षा आकलन रिपोर्ट दी थी. जब इमारत गिरने की खबर आई थी तो उस वक्त लगभग 20 से ज्यादा लोगों के मलबे में दबे होने की अशंका जताई जा रही थी और 39 लोगों के लापता होने की खबर आई थी.
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
आईपीएल
साउथ सिनेमा
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion