China University Students Protest: पूर्वी चीन (China) के एक विश्वविद्यालय में छात्रों ने कैंपस में कोरोन वायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. एक छात्र को यह कहते हुए सुना गया, "आपको यह शक्ति छात्रों ने दी है... छात्रों की सेवा करो!" वहीं नाम ना बताने की शर्त पर एक तीसरे वर्ष के छात्र ने कहा कि केवल एक कोरोना केस मिलने के बाद ही परिसर को पांच दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चीनी विश्वविद्यालयों ने महीनों के लिए आंदोलन को प्रतिबंधित कर दिया है. अगर छात्रों को प्रदर्शन करना है तो उससे पहले उनको अनुमति लेनी होती है. नानजिंग टेक की छात्रा ने एएफपी को बताया कि उसके साथी विश्वविद्यालय के प्रबंधन से नाराज हैं, क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि सर्दियों की छुट्टियों में उन्हें घर जाने से रोक दिया जाएगा.


'अगर आप हमें छूते हैं तो...'


पूर्व चीन के विश्वविद्यालय में सोमवार को हुए विरोध प्रदर्शन में छात्र और प्रशासन के बीच जमकर बहस देखने को मिली. छात्रों ने नेताओं से पद छोड़ने की मांग भी की. एक छात्र ने एपल कंपनी में हुए हिंसक प्रदर्शनों का जिक्र करते हुए कहा, "अगर आप हमें छूते हैं तो आप दूसरी फॉक्सकॉन बन जाएंगे!"






चीन की जीरो कोविड पॉलिसी का विरोध


गौरतलब है कि चीन में कोरोना वायरस के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. सरकार ने इससे निपटने के लिए जीरो कोविड पॉलिसी (Zero Covid Policy) को लागू किया, जिसका पूरे देश में विरोध हुआ. कुछ दिनों पहले चीन के बड़े-बड़े शहरों में हजारों लोग सड़कों पर नजर आए और सरकार के कोविड प्रतिबंधों का विरोध किया. वहीं अंत में जाकर सरकार को झुकना ही पड़ा.


जनता के सामने झुकी सरकार!


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन की राजधानी बीजिंग (Beijing) में कोरोना केस में कमी नहीं आई है, लेकिन यहां पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट, बार-रेस्तरां, स्कूल, इंटरनेट कैफे, इनडोर गेमिंग स्टेडियम आदि को धीरे-धीरे खोला जा रहा है. साथ ही अगर कोई शख्स कोरोना संक्रमित हो जाता है तो उसको क्वारंटाइन सेंटर जाने की जरूरत नहीं है. उसको घर पर ही क्वारंटाइन किया जा सकता है. हालांकि, कुछ कॉलेजों और विश्वविद्यालयों से अब भी लॉकडाउन के विरोध की खबरें सामने आ रही हैं.


ये भी पढ़ें- China Protest: चीन सरकार प्रदर्शनकारियों के सामने झुकी, जीरो कोविड पॉलिसी में दी बड़ी ढील