China US Tensions Over Taiwan: ताइवान को लेकर अमेरिका-चीन के बीच तनाव तेजी से बढ़ रहा है. ताइवान (Taiwan) की राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन (Tsai Ing-wen) 10 दिन की यात्रा पर सेंट्रल अमेरिका गई हैं, जहां उनकी मुलाकात यूएस हाउस के स्पीकर केविन मैकार्थी से होगी. इससे चीन (China) भड़क गया है. चीन ने ताइवान की राष्ट्रपति को चेतावनी देते हुए कहा है कि वे अमेरिकियों से अलग रहें, वरना महंगा पड़ जाएगा.


चीन ने अमेरिका को भी चेताया है. चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि अमेरिका 'वन चाइना पॉलिसी' का उल्‍लंघन न करें, ताइवान हमारा हिस्‍सा है और इस मामले में बाहरी हस्‍तक्षेप की गुंजाइश नहीं है. चीनी विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में यहां तक कह दिया कि उकसावे का जवाब जरूर देंगे, अपनी 'लड़ाई' लड़ेंगे.


अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने धमकी दी है कि यदि अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष केविन मैकार्थी यदि ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन से मिलते हैं तो चीन "सख्ती" से पेश आएगा. चीन की यह चेतावनी तब आई जब ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन  ग्वाटेमाला और बेलीज की यात्रा के लिए प्रस्थान कर रही थीं.


इसलिए आग-बबूला हुआ ड्रैगन 
चीन के इस तरह भड़कने की वजह ताइवान है, जिसे चीन अपना हिस्‍सा बताता है. ताइवान खुद को एक स्‍वतंत्र देश मानता है और अमेरिका उसकी स्‍वतंत्रता की रक्षा की कसम खा चुका है. ऐसे में जब भी ताइवान और अमेरिका के बीच मुलाकात या वार्ता की खबर आती है तो चीनी सरकार आग बबूला हो जाती है. चीन कहता है कि अमेरिका को हमारे आतंरिक मामलों में टांग नहीं अड़ानी चाहिए.


वहीं, अभी ताइवान पर चेतावनी देते हुए चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि अमेरिकी पक्ष ताइवान की स्वतंत्रता वाली अलगाववादी ताकतों का समर्थन करने के लिए सांठगांठ करता रहता है, जो हमें कतईं मंजूर नहीं है. चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि वाशिंगटन को अपने "खतरनाक कृत्यों" से बाज आना चाहिए, जो दोनों देशों के संबंधों की राजनीतिक नींव को रेखांकित करते हैं.




'ताइवान को दुनिया से जुड़ने का पूरा अधिकार'
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, जब ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन मध्य अमेरिका के लिए एक राजनयिक मिशन पर रवाना हुईं, तो त्साई इंग-वेन ने कहा कि ताइवान को "दुनिया से जुड़ने" का पूरा अधिकार है. वहीं, त्साई की रवानगी से पहले, चीन ने कहा कि अगर ताइवान की राष्ट्रपति अमेरिकी सदन के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी से मिलीं तो चीन "पलटवार" करेगा, क्‍योंकि यह कदम बीजिंग की संप्रभुता का उल्लंघन माना जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार, त्साई इंग-वेन अपनी 10 दिनों की यात्रा के दौरान न्यूयॉर्क शहर और लॉस एंजिल्स भी जा सकती हैं. ये दोनों अमेरिका के बड़े शहर हैं.


यह भी पढ़ें: China पर छोटे-से देश ने लगाया घूसखोरी का आरोप: माइक्रोनेशिया के राष्ट्रपति बोले- हमारे अफसरों को घूस देते हैं चीनी, मेरी जान को भी खतरा