China-US Tension: चीन की नौसेना (China Navy) ताइवान को चीन की मुख्यभूमि से अलग करने वाले ताइवान जलडमरुमध्य (Taiwan Strait) से रविवार को गुजरे दो अमेरिकी युद्धपोतों (US Navy Ships)पर करीब से नजर रख रही है.अमेरिकी कांग्रेस (संसद) के निम्न सदन प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष (US house President) नैंसी पेलोसी की ताइवान की यात्रा (Nancy Pelosi Taiwan Visit)के बाद वाशिंगटन का यह पहला अभियान है. इससे दोनों देशों के बीच नए सिरे से तनाव बढ़ गया है.


PLA ने दी जानकारी-दो अमेरिकी युद्धपोत गुजरे


अमेरिकी युद्धपोत ताइवान जलडमरुमध्य से गुजरे जहां पर अगस्त महीने में कई दिनों तक चीनी सेना ने सैन्य अभ्यास किया था, जो अकसर चीन और ताइवान को अलग करती रेखा को पार करता है और अपना दावा करता है. चीनी पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी (PLA) के ईस्टर्न थियेटर कमान (ETC)ने रविवार को कहा, ‘‘दो अमेरिकी मिसाइल निर्देशित क्रूजर-यूएसएस एंटीएटम और यूएसएस चांसलरविली, 28 अगस्त को ताइवान जलडमरुमध्य से गुजरे और सार्वजनिक रूप से अपना प्रचार किया.’’


चीन ने कहा-किसी भी उकसावे का जवाब देंगे


ईटीसी के प्रवक्ता वरिष्ठ कर्नल शी यी ने कहा कि ईटीसी ने जलडमरुमध्य से गुजरने के दौरान अमेरिकी पोतों की पूरे रास्ते जानकारी रखी और निगरानी की एवं दो अमेरिकी युद्धपोतों की सभी गतिविधि नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि पीएलए के ईस्टर्न थियेटर कमान के सैनिक हमेशा सतर्क रहते हैं और किसी भी उकसावे को निष्क्रिय करने के लिए तैयार हैं.


अमेरिकी नौसना के पोतों की आवाजाही की आलोचना करते हुए चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने लिखा, ‘‘अमेरिका ताइवान के अधिकारियों और क्षेत्रीय सहयोगियों का तुष्टिकरण करने की कोशिश कर रहा है. वह उन्हें संदेश दे रहा है कि वाशिंगटन चीन की मुख्य भूमि से पड़ रहे सैन्य दबाव की वजह से पीछे नहीं हटेगा.’’


पेलोसी की ताइवान यात्रा के बाद बढ़ रहा तनाव


चीन और ताइवान को अलग करते एवं व्यस्त एवं रणनीतिक रूप से अहम ताइवान जलडमरुमध्य से पेलोसी की यात्रा के बाद पहली बार अमेरिकी युद्ध पोत गुजरे हैं. आधिकारिक मीडिया की जानकारी के मुताबिक वर्ष 2012 से अब तक चीन के दावे को चुनौती देने के लिए करीब 100 अमेरिकी युद्धपोत इस जलडमरुमध्य से गुजर चुके हैं.


अमेरिका इसी तरह का नौवहन और हवाई अन्वेषण विवादित दक्षिण चीन सागर में चीन के दावे के विरोध में करता है. चीन इलाके के अधिकतर हिस्से पर अपना दावा करता है जबकि फिलीपीन, वियतनाम, मलेशिया, ब्रुनेई और ताइवान चीन के दावे का विरोध करते हैं.


ये भी पढ़ें:


Ukraine Russia War: यूक्रेन का दावा- युद्ध में 46 हजार से ज्यादा रूसी सैनिक मारे गए, 234 विमान, 202 हेलीकॉप्टर किए तबाह


रूस के राजदूत बोले- 'तेल लेने पर भारत की आलोचना करना पश्चिमी देशों का दोहरा रवैया'