सीरिया से आई तस्वीरों से चीन को लगा झटका! पाकिस्तान का पर्दाफाश, उइगर मुसलमान ले रहे ISIS-अलकायदा से ट्रेनिंग
Uyghurs Muslims in China : चीन में उइगर मुसलमानों पर अत्याचार की खबरें हमेशा से आती रही हैं. हालांकि अब सीरिया से उइगर मुसलमानों की आतंकियों के साथ तस्वीरें सामने आने के बाद चीन की टेंशन बढ़ गई है.
China Uyghurs Muslims : सीरिया से आई कुछ तस्वीरों ने चीनी खुफिया एजेंसियों को करारा झटका दिया है. इससे उसके हाथ-पांव फुल गए हैं. इन तस्वीरों में चीन के उइगर मुसलमान ISIS और अन्य आतंकवादी संगठनों के आतंकवादियों के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं. चीन की खुफिया एजेंसी को यह सूचना मिली है कि चीन के उइगर मुसलमानों को बकायदा आतंकवाद की ट्रेनिंग दी जा रही है और सीरिया से सामने आई तस्वीरों में चीनी मुसलमान आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट और अन्य आतंकवादी संगठनों के आतंकवादियों के साथ खड़े हैं.
उल्लेखनीय है कि चीन में उइगर मुसलमानों पर अत्याचार की खबरें हमेशा से आती रही हैं. जिसे लेकर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग भी चीन को कई बार चेतावनी दे चुका है. अपनी ताकत के नशे में चूर चीन इन चेतावनी को नजरअंदाज करता रहा है. हालांकि अब जो तस्वीरें सामने आईं हैं, उसने चीन की नींद उड़ा दी है और साथ ही साथ पाकिस्तान की पोल खोल दी है. माना जा रहा है उइगर मुसलमानों को पाकिस्तान समर्थक एक आतंकवादी संगठन हथियार चलाने के साथ अन्य गतिविधियों की ट्रेनिंग दे रहा है.
2021 में पाकिस्तान में चीनी इंजीनियरों पर हुआ था हमला
पाकिस्तान में 14 जुलाई, 2021 को दासु बांध पर कार्यरत चीनी इंजीनियरों की बस पर आतंकवादी हमला हुआ था. जिसकी चीन ने पाकिस्तानी खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर जांच की थी. जिसमें खुलासा हुआ था कि उस हमले में उइगर मुसलमान शामिल थे. हालांकि इसमें पाकिस्तान ने चीन को भटकाने की कोशिश की थी और उस घटना के लिए पीटीई और दूसरे देशों को निशाना बनाया था. जिस पर चीन ने भी उसका पूरा साथ दिया था.
अमेरिकी सेना ने 22 उइगर मुसलमानों को पकड़ा था
साल 2006 में अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान के युद्ध वाले इलाकों से 22 उइगर मुसलमानों को अल-कायदा से जुड़े होने की सूचना पर पकड़ा था. बता दें कि चीन में 2019 से अब तक कोई आतंकवादी हमला नहीं हुआ है. वहीं, इन तस्वीरों के सामने आने के बाद अब उइगर मुसलमानों के जरिए चीन पर आतंकी हमले की आशंका है.