'चीन चाहता है डोनाल्ड ट्रंप बनें राष्ट्रपति क्योंकि...', अमेरिकी सासंद ने बताया क्या है ड्रैगन का फायदा
चीन से जुड़े मामलों की एक समिति के वरिष्ठ सदस्य कृष्णमूर्ति ने कहा कि चीन के एक शीर्ष नेता ने एक पुस्तक लिखी है जिसका शीर्षक है अमेरिका अगेंस्ट अमेरिका और उन्हें लगता है कि वे इस तरह जीत जाएंगे.
!['चीन चाहता है डोनाल्ड ट्रंप बनें राष्ट्रपति क्योंकि...', अमेरिकी सासंद ने बताया क्या है ड्रैगन का फायदा China wants Donald Trump win US Presidential Election 2024 says Amrican Indian MP Raja Krishnamurthy 'चीन चाहता है डोनाल्ड ट्रंप बनें राष्ट्रपति क्योंकि...', अमेरिकी सासंद ने बताया क्या है ड्रैगन का फायदा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/14/b22c83c7bf01506042bd2c0ad8198adc1720944144130916_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने गुरुवार (22 अगस्त, 2024) को कहा कि चीन चाहता है कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बनें. उन्होंने चीन की एक किताब का हवाला देते हुए कहा कि चीन अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की जीत चाहता है.
इलिनोइस से सांसद कृष्णमूर्ति शिकागो में डेमोक्रेटिक नेशनल कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने वाले एकमात्र भारतीय-अमेरिकी सांसद हैं.
प्रतिनिधि सभा में चीन से जुड़े मामलों की एक समिति के वरिष्ठ सदस्य कृष्णमूर्ति ने कहा, 'चीन के एक शीर्ष नेता ने एक पुस्तक लिखी है जिसका शीर्षक है अमेरिका अगेंस्ट अमेरिका और उन्हें लगता है कि वे इस तरह जीत जाएंगे. अमेरिका को हराने का एकमात्र तरीका यही है कि हम खुद को हरा दें.'
उन्होंने कहा कि संसद में उनका काम चीन की अर्थव्यवस्था का अध्ययन करना है. सांसद ने कहा, 'मेरी बातों को गंभीरता से लें कि वे डोनाल्ड ट्रंप को देखना चाहते हैं क्योंकि वह अंतहीन व्यापारिक युद्ध शुरू करेंगे जिससे अमेरिकियों के लिए कीमतें बढ़ेंगी क्योंकि वह अमेरिका में श्रमिकों को प्रशिक्षित करने वाले कार्यक्रमों में कटौती करेंगे. इन सबसे बढ़कर ट्रंप अमेरिकियों को अमेरिकियों के खिलाफ खड़ा करेंगे और चीन यही चाहता है कि हम आपस में लड़ें.'
उन्होंने कहा, 'हमें हराने का यही तरीका है लेकिन हम ऐसा नहीं करेंगे. कमला हैरिस ने हमसे क्या कहा है? जब हम मिलकर लड़ते हैं, तब जीतते हैं. वह जानती हैं कि जब हम एक देश के रूप में लड़ते हैं तो हम जीतते हैं. जब हम एक टीम के रूप में लड़ते हैं तो हम जीतते हैं. यही कारण है कि जब नवंबर में कमला हैरिस जीतेंगी, तो हम जीतेंगे.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)