शी जिनपिंग की टॉप लीडरशीप में एक भी महिला नहीं, खास लोगों को मिली CCP पोलित ब्यूरो में जगह
China News: शी जिनपिंग ने बीजिंग में ग्रेट हॉल ऑफ द पीपल में प्रेस से मुलाकात करते हुए पार्टी के नए केंद्रीय नेतृत्व को प्रस्तुत किया. केंद्रीय नेतृत्व में एक भी महिला को जगह नहीं मिली है.
![शी जिनपिंग की टॉप लीडरशीप में एक भी महिला नहीं, खास लोगों को मिली CCP पोलित ब्यूरो में जगह China Xi Jinping loyalist promoted to CCP Politburo not single woman place in top leadership शी जिनपिंग की टॉप लीडरशीप में एक भी महिला नहीं, खास लोगों को मिली CCP पोलित ब्यूरो में जगह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/23/90b81d3c8162c965cb6b150768b70b481666510641893457_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Xi Jinping Top Leadership: चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी (Chinese Communist Party) के महासचिव बनते ही शी जिनपिंग ने अपने सहयोगियों को पोलित ब्यूरो स्थायी समिति में शामिल कर लिया है. हालांकि, पिछले 25 सालों में यह पहली बार हो रहा है कि किसी भी महिला को शीर्ष नेतृत्व में जगह नहीं मिली. शी जिनपिंग ने रविवार को बीजिंग में ग्रेट हॉल ऑफ द पीपल में प्रेस से मुलाकात करते हुए पार्टी के नए केंद्रीय नेतृत्व को प्रस्तुत किया.
ली कियांग, झाओ लेजी, वांग हुनिंग, काई क्यूई, डिंग जुएक्सियांग और ली शी को सीपीसी केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो की स्थायी समिति के सदस्य के रूप में चुना गया है. द स्ट्रेट टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पोलित ब्यूरो स्थायी समिति, जिसमें चार नए लोग शामिल हुए हैं वह सभी शी के वफादार बताए जाते हैं.
उप-प्रधानमंत्री को झटका!
रिपोर्ट में कहा गया है कि उप-प्रधानमंत्री हू चुनहुआ भी प्रमोशन के लिए तैयार थे, लेकिन उन्हें आखिरी समय पर इस सूची से ही बाहर कर दिया गया. वहीं शंघाई पार्टी के प्रमुख ली कियांग की पदोन्नति हर किसी के लिए चौंकाने वाली थी.
दो दशकों में पहली बार कोई महिला नहीं
सीसीपी के नए पोलित ब्यूरो में दो दशकों में पहली बार कोई महिला सदस्य नहीं है. सीएनएन के मुताबिक, पिछली बार 1997 में 15वीं पार्टी कांग्रेस में पूर्ण पोलित ब्यूरो सदस्यों में कोई महिला नहीं थी. सुन चुनलन, जो पिछले पोलित ब्यूरो में बैठी एकमात्र महिला थीं, सेवानिवृत्त हो गई हैं. इस बार पोलित ब्यूरो की स्थायी समिति में किसी अन्य महिला को नियुक्त नहीं किया गया.
'दुनिया को चीन की जरूरत'
चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी का महासचिव नियुक्त किए जाने के बाद रविवार को शी जिनपिंग ने कहा कि चीन बाकी दुनिया के लिए अपने दरवाजे व्यापक रूप से खोलेगा. ग्रेट हॉल ऑफ द पीपल में प्रेस से मुलाकात के दौरान शी ने कहा, "आज चीन को दुनिया की जरूरत है और दुनिया को भी चीन की जरूरत है."
गौरतलब है कि शी जिनपिंग को रविवार (23 अक्टूबर) को समिति के पहले पूर्ण सत्र में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की 20वीं केंद्रीय समिति का महासचिव चुन लिया गया. शी की अध्यक्षता वाले सत्र में 20वीं सीपीसी केंद्रीय समिति के 203 सदस्यों और 168 वैकल्पिक सदस्यों ने भाग लिया. सत्र में शी को सीपीसी केंद्रीय सैन्य आयोग का अध्यक्ष भी नामित किया गया था.
ये भी पढ़ें- China Challenges: चीन की तानाशाही के खिलाफ लामबंद हो रहे तमाम बड़े देश, जिनपिंग की बढ़ेगी परेशानी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)