Chinese Minister Death: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के इशारों पर की गई मंत्रियों की हत्या? किन गेंग समेत ली शांगफू की हुई मौत, रिपोर्ट में दावा
Chinese Minister: चीन के पूर्व विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री पर अमेरिका और पश्चिमी देशों के लिए जासूसी करने, जिनपिंग को धोखा देने और रक्षा घोटाले में लिप्त होने के सबूत मिले थे.
Chinese Minister Death Report: दुनिया के ताकतवर देशों में शामिल चीन ने इस साल पूर्व विदेश मंत्री किन गैंग और पूर्व रक्षा मंत्री ली शांगफू को उनके पद से बर्खास्त कर दिया था. उन्होंने दोनों व्यक्तियों को हटाने के पीछे की कोई वजह भी नहीं बताई थी, जिसके बाद दोनों शख्स दिखाई भी नहीं दिए. इसी बीच अमेरिकी और ब्रिटिश मीडिया ने दावा किया है कि चीन के पूर्व विदेश मंत्री किन गैंग और पूर्व रक्षा मंत्री ली शांगफू की हत्या हो चुकी है. इन दोनों को यातना देकर जान से मार दिया गया है. इन दोनों के मर्डर का ऑर्डर राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने दिया था.
चीन के दो वरिष्ठ अधिकारियों को उनके पद से हटा देना. इसके बाद उनका सार्वजनिक तौर पर न दिखाई देना. इस तरह की बातें कहीं-न-कहीं सनसनीखेज भी है और पेचीदा भी. हालांकि, इस सब के पहले ये जानना जरूरी है कि इसकी शुरुआत कैसी हुई थी. किन गेंग को सबसे पहले दिसंबर 2022 से लेकर जुलाई 2023 तक चीन के विदेश मंत्री रहे. उनके ऊपर जासूसी का आरोप लगाते हुए सरकार ने उन्हें पद से हटा दिया. वहीं ली शांगफू मार्च 2023 से अक्टूबर तक चीन के रक्षा मंत्री थे, उन्हें बिना किसी कारण के पद से हटा दिया गया.
पहले से रची गई मौत की साजिश
चीन और अमेरिका के बीच साल 2021 जुलाई में कोरोना काल के दौरान रिश्ते बहुत खराब थे. उस वक्त जिनपिंग ने किन गेंग को अमेरिका में चीन का राजदूत बनाया. जिनपिंग गेंग की एग्रेसिव फॉरेन पॉलिसी के मुरीद थे, जिसके बाद उन्हें दिसंबर 2022 में चीन का विदेश मंत्री नियुक्त किया गया और जुलाई 2023 तक चीन के विदेश मंत्री रहे. इसी साल 25 जून को गेंग ने आखिरी बार श्रीलंकाई विदेश मंत्री से मुलाकात की और बाद में उन्हें उनके पद से हटा दिया गया. इसके पीछे की वजह 40 साल की टीवी एंकर फू जियोतियान को बताया गया, जिनके साथ किन गेंग की अफेयर की खबरें काफी वायरल हुई.
इसकी वजह से कम्युनिस्ट पार्टी को काफी बदनामी का सामना करना पड़ा. हालांकि, वेस्ट मीडिया का दावा है कि ये सब कुछ सुनियोजित था. इसके बाद वाशिंगटन की विश्व प्रतिष्ठित मीडिया कंपनी पॉलिटिको ने टॉप चाइनीज सोर्सेज के हवाले से आशंका जताई है किन गेंग को टॉर्चर सेल में रखा गया. उन्हें बर्बर तरीके से यातनाएं दी गईं और उनकी मौत बीजिंग के मिलिट्री हॉस्पिटल में हो गई.
पश्चिमी मीडिया ने लगाई मौत पर मुहर
किन गेंग की तरह ही चीन के एक और शक्तिशाली शख्स ली शांगफू गायब हुए और अब वेस्ट मीडिया ने उनकी मौत पर मुहर लगाई है. ली शांगफू मार्च 2023 से अक्टूबर तक चीन के रक्षा मंत्री थे. वो एयरोस्पेस इंजीनियर रह चुके हैं. चीन के शीचांग सैटेलाइट लॉन्च सेंटर में 31 साल तक काम कर चुके हैं. इनकी फिफ्थ जेनरेशन वॉरफेयर में काबिलियत को अमेरिका भी मानता था. यही वजह है कि जिनपिंग ने इन्हें PLA की Strategic Support Force का डिप्टी कमांडर भी बनाया था.
चीन के सीक्रेट स्पेस प्रोजेक्ट 921 को भी यही लीड कर रहे थे. 29 अगस्त 2023 के बाद से ली शांगफू की कोई तस्वीर सामने नहीं आई, इसलिए पश्चिमी मीडिया के दावे पर बहुत से लोग यकीन कर रहे हैं. पॉलिटिको ने चीनी सूत्रों के आधार पर बताया है कि चीन के पूर्व विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री पर अमेरिका और पश्चिमी देशों के लिए जासूसी करने, जिनपिंग को धोखा देने और रक्षा घोटाले में लिप्त होने के सबूत मिले थे.