बीजिग: चीन के स्वनिर्मित यानी अपने देश में बनाए गए एम्फीबियस विमान एजी 600 ने शनिवार को अपनी पहली उड़ान पूरी कर ली. एम्फीबियस विमान पानी और ज़मीन दोनों जगह से उड़ान भरने और दोनों ही जगहों पर उतरने में सक्षम होता है.


चीन का दावा है कि यह विश्व का सबसे बड़ा एम्फीबियस विमान है. चीन की सरकारी मीडिया के मुताबिक एविएशन इंडस्ट्री कॉरपोरेशन ऑफ चाइना (एवीआईसी) द्वारा निर्मित विमान ने हुबेई प्रांत के जिंगमेन में झांगहे जलाशय से उड़ा भरी थी और यह लगभग 15 मिनट तक हवा में रहा.





समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक इस विमान को चार क्रू मेंबर चला रहे थे. इस विमान का निक नेम 'कुनलोंग' है. एजी600 ने अपनी पहली उड़ान दिसंबर 2017 में झुनहेई से शुरू की थी. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस उपलब्धि पर बधाई संदेश भेजते हुए कहा कि एजी600 की सफल उड़ान से एक और उपलब्धि हासिल हुई है.


ये भी देखें


अमृतसर हादसे पर सिद्धू बोले- गेस्ट कभी कार्यक्रम के परमिशन की जांच नहीं करता