बीजिंग: चीन का चंद्रयान ‘चांग ई 5’ चांद की सतह से चट्टानों और मलबे के नमूने सफलतापूर्वक एकत्रित करने के बाद अब धरती पर आने को तैयार है. इस तरह का प्रयास करीब 45 वर्षों में पहली बार किया जा रहा है तथा चीन के वैज्ञानिकों ने अपने इस यान के धरती पर उतरने के लिए सभी जरूरी तैयारियां कर ली हैं.


‘चीन राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रशासन’ ने बताया कि ‘चांग ई 5’ के बुधवार देर रात या बृहस्पतिवार तड़के तक मंगोलिया क्षेत्र के सिजिवांग जिले में उतरने की संभावना है. ‘चांग ई 5’ यान के आर्बिटर के अलग होने से पहले इसे इसके मार्ग पर प्रशस्त करने के लिए बुधवार सुबह इसके इंजनों को चालू कर दिया गया. इसकी सभी प्रणाली उम्मीद के मुताबिक काम कर रही हैं.


चीन की आधिकारिक शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने इस कार्य से जुड़े बियान हानचेंग के हवाले से बताया कि आकार में छोटा होने, अंधेरा और भारी बर्फ आच्छादित होने के कारण वापसी यान के धरती पर आने की प्रक्रिया काफी जटिल है.


‘चांग ई 5’ ने करीब दो किलोग्राम नमूने एकत्र किए हैं. यह एक दिसंबर को चांद की सतह पर उतरा था. उसने चांद की सतह के ऊपर तथा सतह में करीब दो मीटर छेद कर नमूने एकत्र किए. ‘चांग ई 5’ चांद की सतह पर पहुंचने वाला चीन का तीसरा यान है.


यह चीन के महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष कार्यक्रम की कड़ी का हालिया अभियान है. अभियान के तहत भेजा गया ‘चांग ई 4’ चंद्रमा के सुदूरवर्ती क्षेत्र में पहुंचने वाला पहला यान था. इससे पहले पूर्व सोवियत संघ द्वारा भेजे गये रोबोट वाले लूना 24 अंतरिक्ष यान के जरिये वैज्ञानिकों को चांद से लाये गये नमूने प्राप्त हुए थे.