China On Taiwan: चीन के रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार (29 दिसंबर) को अमेरिका का नाम लिया बिना उसको ताइवान (Taiwan Issue) के मुद्दे पर चेताया. चीन की समाचार एजेंसी ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि जहां भी देश को तोड़ने की साजिश होगी वहां पर पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) कार्रवाई करेगी. 


रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने ताइवान के आस पास पीएलए की गतिविधियों को लेकर पूछे गये सवाल में कहा कि जहां भी अलगाववादी नेता देश को विभाजित करने का प्रयास करेंगे पीएलए उन पर कार्रवाई करेगी. 


'यूएस दिखाए ईमानदारी'
यूएस के साथ सामंजस्य को लेकर चीन के रक्षा विभाग ने कहा कि वह अमेरिका के साथ रचानात्मक बातचीत करना चाहता है लेकिन उसको भी आपसी संबंधो में ईमानदारी दिखानी होगी और यह ईमानदारी शब्दों में नहीं एक्शन में दिखनी चाहिए. 


चीनी प्रवक्ता ने ताइवान क्षेत्र में यूएस और पीएलए सेनाओं के तीन बार आमने सामने आने की घटना पर कहा कि इससे बचा जाना चाहिए था. उन्होंने आरोप लगाया कि यूएस आर्मी ने चीन की संप्रभुता और उसकी क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन किया. 


रूस के साथ नेवल ड्रिल को लेकर क्या बोला चीन?
रूस के साथ ज्वाइंट सी 2022 नेवल ड्रिल को लेकर चीन ने कहा कि दोनों देश यहां पर और दुनिया भर में संयुक्त रूप से शांति और स्थिरता की रक्षा करने के लिए साथ आए थे और उस दौरान दोनों ने एक साथ अभ्यास करके अपनी क्षमताओं को परखा और उनका प्रदर्शन भी किया.


चीन (China) ने जापान (Japan) को निशाने पर लेते हुए कहा कि उसने सिर्फ पीएलए (PLA) को बदनाम किया है. उसको ताइवान की स्थिति का फायदा नहीं उठाना चाहिए और बेवजह अपने पडोसियों को दुश्मन नहीं मानना चाहिए. जापान ने एक रक्षा दस्तावेज में चीन को आने वाले दिनों में सबसे बड़ी रक्षा चुनौती बताया था. 


Afghan Little Girl: ABCD बोलते हुए कितनी प्यारी लगती है अफगानी बच्ची, आप भी देखें दिल को छू देने वाला वीडियो