Covid In China: 'खुद को बचाने के लिए हुई कोविड पॉजिटिव', चीन की सिंगर जेन झांग ने सोशल मीडिया पर किया खुलासा
China News: जब से सिंगर का पोस्ट वायरल हुआ है तब से कई लोगों ने उनके असंवेदनशील और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार के लिए उनकी आलोचना की, खासकर ऐसे समय में, जब चीन कोविड-19 के प्रकोप का सामना कर रहा है.
Covid In China: चीन की मशहूर सिंगर और सॉन्ग राइटर जेन झांग सोशल मीडिया पर बहुत ही आलोचना झेल रही है क्योंकि उन्होंने खुलासा किया है कि खुद को जानबूझकर कोरोना से इन्फेक्ट किया है. उनका ये सच तब जाकर सामने आया है, जब चीन बुरी तरह कोरोना के नए वेरिएंट बीएफ.7 से प्रभावित है. सिंगर ने सोशल मीडिया पर बात को कबूलते हुए कहा कि जब अपने दोस्तों को कोविड पॉजिटिव देखा तो उन्होंने ऐसा कदम उठाया.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि वो होम ऑफ शिप गई थीं. चीन की वो जगह, जहां पर कोरोना पॉजिटिव बहुत ही ज्यादा लोग हैं. ऐसा कदम उठाने के पीछे की खास वजह खुद को दिसंबर के महीने में नए साल के कॉन्सर्ट के लिए तैयार करना था. जेन झांग ने बातों को विस्तार मे कहते हुए बताया कि उन्होंने ऐसा जानबूझकर किया क्योंकि वो खुद को दिसंबर में होने वाले कॉन्सर्ट के समय दूसरों से इन्फेक्ट होने से बचाना चाहती थीं.
'कोविड पॉजिटिव लोगों से मिली'
सिंगर ने पोस्ट पर लिखते हुए बताया, ''मुझे चिंता थी कि नए साल के परफॉर्मेंस के दौरान मेरी स्थिति प्रभावित होगी, इसलिए मैं ऐसे लोगों से मिली जो कोविड पॉजिटिव थे क्योंकि मेरे पास अभी के समय में वायरस से उबरने का टाइम है.'' 38 वर्षीय सिंगर ने कहा कि बुखार, गले में खराश और शरीर में दर्द जैसे लक्षण शुरू होने के बाद वह सोने चली गईं. उनके लक्षण एक कोविड रोगी के समान थे लेकिन केवल एक दिन तक रहे. उन्होंने कहा, "एक दिन और एक रात सोने के बाद, मेरे सभी लक्षण गायब हो गए. मैंने ठीक होने से पहले बिना किसी दवा के खूब सारा पानी पिया और विटामिन सी लिया."
विवादास्पद पोस्ट को हटा दिया
जब से सिंगर का पोस्ट वायरल हुआ है तब से कई लोगों ने उनके असंवेदनशील और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार के लिए उनकी आलोचना की, खासकर ऐसे समय में, जब चीन कोविड-19 के प्रकोप का सामना कर रहा है. अपने कार्यों के लिए प्रतिक्रिया का सामना करते हुए गायिका ने सोशल मीडिया से विवादास्पद पोस्ट को हटा दिया और जनता से माफी मांगी. उन्होंने चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर लिखा, ''मैंने अपनी पिछली पोस्ट बनाने से पहले चीजों पर ध्यान से विचार नहीं किया. मैं जनता से माफी मांगती हूं.''
उन्होंने कहा, ''मैं चिंतित थी कि अगर कॉन्सर्ट के दौरान मैं संक्रमित हो गई तो इससे मेरे सहयोगियों के फिर से संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाएगा. मैं सोच रही थी कि चूंकि यह बिन बुलाई चीज है तो क्यों न अब बीमार हो जाऊं जबकि मुझे घर छोड़ने की जरूरत नहीं है ताकि ठीक होने के बाद मैं काम पर जा सकूं? यह हम सभी के लिए सुरक्षित होगा.'' SCMP के अनुसार, 2005 में एक राष्ट्रीय गायन प्रतियोगिता जीतने के बाद लगभग दो दशकों तक "डॉल्फिन प्रिंसेस" नाम की गायिका चीन में एक लोकप्रिय संगीत स्टार रही हैं.
ये भी पढ़ें: Zelensky US Visit: यूक्रेन के राष्ट्रपति का अमेरिका में जोरदार स्वागत, जेलेंस्की ने कहा- कभी नहीं करेंगे सरेंडर